20 साल बाद Haldiram फिर बनी देश की सबसे बड़ी स्नैक्स कंपनी

Dear Aspirants, 

हल्दीराम ब्रांड, पारले के बाद दूसरा सबसे बड़ा भारतीय ब्रैंड है।

20 साल बाद अमरीकी कंपनी PepsiCo को पछाड़कर हल्‍दीराम (Haldiram) देश की सबसे बड़ी नमकीन कंपनी बन गई है।

  • PepsiCo के Lay’s, Kurkure और Uncle Chipps जैसे नमकीन उत्पादों के मुकाबले हल्‍दीराम के उत्पादों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिस वजह से यह कंपनी फिर से भारतीय नमकीन बाजार में सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है।  
  • नीलसन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में खत्म वर्ष के दौरान हल्‍दीराम ने 4,224.8 करोड़ रुपए की बिक्री की है जबकि इस दौरान PepsiCo ने 3,990.7 करोड़ रुपए की बिक्री की है। 
  • पेप्सिको के प्रवक्ता ने बताया, 'सॉल्टी स्नैक्स सेगमेंट में हम अभी भी टॉप पर हैं। यह सभी स्नैक्स में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी भी है। नाचोज कैटिगरी में हमने 'मेड इन इंडिया' डोरिटोस के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ाई है।
  • इस साल हल्दीराम की सेल में करीब 30 प्रतिशत का उछाल आया है।  
  • 1937 में बीकानेर में अग्रवाल परिवार का एक छोटी सी दुकान से शुरू हुआ। हल्दीराम अग्रवाल परिवार का लांच किया गया यह ब्रांड पारले के बाद दूसरा सबसे बड़ा भारतीय ब्रैंड है।  
  • बता दे कि भारत में हल्दीराम तीन अलग-अलग बिजनेस में है। 
  • जानकारी के मुताबिक, हल्दीराम स्नैक्स ऐंड एथनिक फूड्स का उत्तरी भारत में रेवेन्यू 2136 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा पश्चिमी और दक्षिण के बाजारों में सप्लाइ करने वाली हल्दीराम फूड्स इंटरनैशनल की सालाना बिक्री 1613 करोड़ रुपए रही। इसी तरह, पूर्वी मार्कीट में फोकस करने वाली बहुत ही छोटे साइज वाली कंपनी हल्दीराम भुजियावाला का रेवेन्यू 2016 में 298 करोड़ था।  
  • आंकड़ों के मुताबिक, अन्य ब्रांड Balaji और Pratap Snacks ने भी भारतीय बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत की है।
About Haldiram...
हल्दीराम एक प्रमुख भारतीय मिठाई और स्नैक्स निर्माता है, जो नागपुर, महाराष्ट्र में स्थित है।
  • कंपनी ने नागपुर, नई दिल्ली, कोलकाता, बीकानेर में प्लांट तैयार किए हैं। 
  • हल्दीराम का खुद का खुदरा चेन स्टोर है और नागपुर, कोलकाता, पटना, लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में कई रेस्तरां हैं। 
  • हल्दीराम के उत्पादों को विश्वभर में कई देशों में निर्यात किया जाता है, जिनमें श्रीलंका, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, थाईलैंड और अन्य शामिल हैं।
  • 1937 में गंगा भसीन अग्रवाल ने खुदरा मिठाई और राजस्थान में बीकानेर में नमकीन की दुकान के रूप में स्थापित किया था।
  • कंपनी का पहला विनिर्माण प्लांट कलकत्ता में स्थित था। 1970 में नागपुर में एक बड़ा विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया गया था। 1990 की शुरुआत में भारत की राजधानी नई दिल्ली में एक और विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया गया था, जिसमें खुदरा स्टोर भी था।
  • 2014 में, ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी द्वारा किए गए एक अध्ययन, ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों के बीच हल्दीराम को 55वें स्थान पर रखा गया था।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Feedback & Suggestions

Comments