Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे हुए रंग बिरंगे पत्‍थरों का राज (Road Side Milestone Color Representation in India)

Dear Aspirants,
जब हम किसी सफर पर जाते है तो हमें यात्रा के दौरान कई मनमोहक दृश्य देखने को मिलते है। आप चाहे कार में हों या बाइक पर। दोस्तों, परिवार या गर्लफ्रेंड के साथ हाईवे पर ऐसा सफर हमेशा ही यादगार रहता है। व्यक्ति हर रोज की तनाव पूर्ण जिंदगी जी कर कई बार बोर हो जाता है। जिसके बाद वह कही भी घूमने का मन बनाता है। ताकि कुछ दिन दूसरी जगह घूम कर मूड फ्रेश हो जाये इन पर आने वाली जगह के नाम के साथ-साथ उनके बीच की दूरी और कई तरह के निशान लगे होते हैं। इसके साथ ही इन मील के पत्थरों का रंग भी अलग-अलग होता है। ज्यादातर ये पत्थर हर किलोमीटर पर लगाए जाते हैं लेकिन इनके अलग-अलग रंग का भी खास मतलब होता है।

  • इन पत्थरों की सहायता से ही हमें पता चलता है कि हम जिस दिशा में जा रहे वहा आगे आने वाला शहर या गाँव कौन सा है और कितनी दुरी पर है।
(1) पीला रंग (Yellow Color) :- अगर आपको सड़क किनारे पीले रंग का माइलस्टोन नजर आता है। यानी जिस माइलस्टोन का ऊपरी हिस्सा पीले रंग से पेंटेड हो, तो जान लीजिए कि आप किसी "नेशनल हाईवे (National Highway)" पर चल रहे हैं।
  • पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, देश में नैशनल हाईवे का नैटवर्क 1,65,000 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। ये हाईवे राज्यों और शहरों को आपस में जोड़ते हैं। 
  • सैंट्रल गवर्नमैंट इन हाईवे को मैन्टेन करती है।  
(2) हरा रंग (Green Colour) :- यदि आपको हरे रंग के पट्टे दिखें तो इसका मतलब है कि आप नैशनल हाईवे से निकल कर स्टेट हाईवे पर पहुंच चुके हैं।
  • आपको बता दें कि स्टेट हाईवे राज्यों और जिलों को आपस में जोड़ते हैं।
  • यह सड़कें पूरी तरह से राज्य सरकार के कंट्रोल में होती हैं।  
(3) काला रंग (Black Color) :- सफर के दौरान यदि आपको सड़क पर काली पट्टी वाला माइलस्टोन दिखाई दे। तो समझ जाइए कि आप किसी बड़े शहर या जिले की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही वह रोड आने वाले जिले के नियंत्रण में आती है।
  • इस सड़क का रखरखाव भी उस शहर के प्रशासन द्वारा ही किया जाता है।
(4) लाल या नारंगी रंग (Red or Orange Color) :- देशभर में ग्रामीण इलाकों से गुजरते वक्त आपको तमाम सड़कों पर ऑरेंज कलर की पट्टी वाले मील के पत्थर या साइनबोर्ड दिखाई पड़ जाएंगे। इन्हें देखकर आप आसानी से जान पाएंगे कि वह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई है।

Post a Comment

0 Comments