Dear Aspirants,
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने श्रीनिवास पाठक को अपना नया सीएफओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है।
हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड एक इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर का एक भाग है, जो भारत में व्यापार करने के लिए यूनीलीवर ने भारत में पंजीकृत कराया। इसका भारत में मुख्य कार्यालय मुम्बई में है। इसका 67% लाभांश इंग्लैंड में जाता है।
Feedback & Suggestions
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने श्रीनिवास पाठक को अपना नया सीएफओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है।
- पाठक फिलहाल कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर हैं।
- श्रीनिवास पाठक ने 1 दिसंबर, 2017 को सीएफओ का पद संभाला। वह पीबी बालाजी की जगह लेंगे।
- पीबी बालाजी पिछले 24 सालो से एचयूएल से जुड़े हुए थे। उन्होंने अगस्त में अपने पद से इस्तीफा दिया था।
- 45 वर्षीय श्रीनिवास पाठक ने 1999 में एचयूएल को ज्वाइन किया था।
- श्रीनिवास पाठक ने चिपलुन फैक्ट्री में कमर्शियल मैनेजर के साथ-साथ फूड और रिफ्रेशमेंट में जनरल मैनेजर, एचयूएल में इन्वेस्टर रिलेशन हेड के तौर पर भी काम किया है।
हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड एक इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर का एक भाग है, जो भारत में व्यापार करने के लिए यूनीलीवर ने भारत में पंजीकृत कराया। इसका भारत में मुख्य कार्यालय मुम्बई में है। इसका 67% लाभांश इंग्लैंड में जाता है।
- यूनीलीवर इंग्लैंड व हॉलैंड की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो डिब्बाबंद घरेलू ग्राहक उत्पादों का निर्माण करती है। इसके मुख्यालय संयुक्त रूप से लंदन, इंग्लैंड व रॉटरडैम, हॉलैंड में स्थित हैं।
0 Comments