Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

SBI YONO Apps : All You Need to Know

Dear Readers,

SBI’s YONO can open savings account, apply loans and shop online

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ''योनो'' (यू ओनली नीड वन) लॉन्च करने जा रहा है। बैंक इसके जरिए अपनी और सहयोगियों की सभी सेवाएं प्रदान करेगा। इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार यानी 24नवम्बर, 2017 को नई दिल्ली में लॉन्च करेंगे।
QS University Rankings : BRICS-2017
  • एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह जानकारी दी। 
  • भारतीय स्टेट बैंक अपना नया एप योनो (YONO- You Only Need One app) लॉन्च कर रही है।
  • भारतीय स्टेट बैंक की इस एप की टक्कर पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबीविकी समेत अन्य एप्स से होगी।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप के जरिए रोजमर्रा की जिंदगी के लिए 60 जरूरी सर्विस एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे। 
  • इस ऐप से होम एंड फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं भी मिलेंगी।
  • इसके लिए बैंक ने 60 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है, जिसमें अमेजन, उबर, मिंत्रा, शॉपर स्टॉप, थॉमस कुक, यात्रा इत्यादि कंपनियां शामिल हैं। 
  • आईओएस और एंड्रोयड यूजर्स इस ऐप योनो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Download link..
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sbi.lotusintouch

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

















































































































































































Feedback & Suggestions

Post a Comment

0 Comments