Delhi's market in the most expensive places in the world

Dear Aspirants,
दिल्ली के खान मार्केट, भारत की पहली और दुनिया की 24वीं सबसे महंगी जगह है। इसके पहले 2016 की लिस्ट में खान मार्केट को 28 वां स्थान मिला था।
  • कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यहां दुकान का किराया 1,250 रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं एशिया में खान मार्केट इस मामले में 11वें स्थान पर है।
  • 2016 की रिपोर्ट में खान मार्केट दुनिया की महंगी रिटेल लोकशन की सूची में 28वें स्थान पर था।
  • इस सूची में न्यूयॉर्क का ''अपर फिफ्थ एवेन्यू'' पहले स्थान पर, हॉन्ग कॉन्ग का ''कॉजवे बे'' दूसरे और लंदन का ''बॉन्ड स्ट्रीट'' तीसरे स्थान पर हैं।  
  • वार्षिक सर्वे में 66 देशों में 400 रिटेल जगहों का आंकल किया गया था। 
  • खा मार्केट का नाम अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया है। इस मार्केट में 154 दुकानें और 74 फ्लैट्स हैं।
भारत में बाजारों के प्रदर्शन के मामलें
  1. बाजारों के प्रदर्शन के मामले में खान मार्केट 11वें स्थान पर है। 
  2. गुरुग्राम का 'डीएलएफ गैलेरिया' 19वें और मुंबई का 'लिंकिंग रोड' 20वें स्थान पर है।
कुशमैन एंड वेकफील्ड के कंट्री हेड और प्रबंध निदेशक-भारत अंशुल जैन ने कहा, 'भारत का खुदरा क्षेत्र में सतर्कता का रुख बना हुआ है। हालांकि, देश के कुछ प्रमुख बाजारों व शॉपिंग केंद्रों में किराये पर दुकान लेने की गतिविधियों में कुछ तेजी देखने को मिली है।'
भारत की पहली महिला बैरिस्टर कॉर्नेलिया सोराबजी  💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Comments