डिअर पाठक,
मुंबई की जेमीमा रोड्रिग्ज ने 5 नवम्बर, 2017 को अंडर-19 वनडे महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में 163 गेंद में 202 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।
- दाएं हाथ की 16 वर्षीय बल्लेबाज जेमीमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।
- मात्र 13 बरस की उम्र में अंडर-19 टीम में पहली बार जगह बनाने वाली रोड्रिग्ज ने इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़े हैं और अंडर-19 सुपर लीग मैचों में उनका औसत 300 से ऊपर है।
- जेमिमाह काफी कम उम्र में खेल से जुड़ी और गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के बाद शीर्ष क्रम की बल्लेबाज बनी।
- जेमिमाह अंडर-17 हॉकी में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
- इस पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में दो विकेट पर 347 रन बनाए।
- आपको बता दें कि जेमिमाह रोड्रीग्स ने पहले 52 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. फिर 116 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली और आखिर में 163 गेंदों में 202 रनों की नाबाद पारी खेली।
- आपको बता दें कि महिला अंडर 19 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली जेमीमा दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।
- मंधाना ने महिला अंडर 19 वनडे लीग में 2013 में 224 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
0 Comments