Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

महिला एशिया कप हॉकी : भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर जीता खिताब ( Women's Asia hockey Cup : Indian women's hockey team beats China )

Dear Readers,
 
कप्तान रानी के सडन डैथ में निर्णायक गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने 5 नवम्बर, 2017 को बेहद रोमांचक फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर ना केवल एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया बल्कि 2018 के एफआईएच विश्वकप ( इंग्लैंड में )का टिकट भी हासिल कर लिया। 
  • काकामिगहारा कावासाकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने चीन को मात दी है।
  • भारत और चीन के बीच जबर्दस्त मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 5-4 से बाजी मार ली। 
  • शूटआउट में स्कोर 4-4 से बराबर रहने के बाद रानी ने सडन डैथ में भारत को खिताबी जीत दिलाई।  
  • आपको बता दें कि भारतीय टीम ने चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।
  • भारत ने इससे पहले 2004 में दिल्ली में जापान को 1-0 से हराकर खिताब जीता था। भारत इस टूर्नामेंट में 1999 ( दक्षिण कोरिया ) और 2009 ( चीन ) में उपविजेता भी रहा है। 
  • सविता को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया जबकि मोनिका को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
  • भारत के लिए कप्तान रानी, मोनिका, नवजोत कौर और लिलिमा मिंज ने निशाने साधे जबकि नवनीत कौर अपना मौका चूक गईं।  
  • चीन के लिए मियू लियांग, वेनयू जू, ना वांग और यी चेन ने निशाने साधे। लेकिन कप्तान क्यूजिया कुई मौका चूक गईं। 
  • भारतीय पुरुष टीम ने हाल ही में ढाका में मलेशिया को 2-1 से हराकर एशिया कप का खिताब जीता था।
  • भारतीय टीम ने पूल चरण में सिंंगापुर को 10-0, चीन को 4-1, मलेशिया को 2-0, क्वार्टरफाइनल में कजाखिस्तान को 7-1 और सेमीफाइनल में गत चैंपियन जापान को 4-2 से हराया था।
  • दक्षिण कोरिया ने मेजबान जापान को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। 
  • जापान को चौथा, मलेशिया को पांचवां, थाईलैंड को छठा, कजाखिस्तान को सातवां और सिंगापुर को आठवां स्थान हासिल हुआ। 
हीरो एशिया कप 2017 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीसरी बार एशिया हॉकी कप का खिताब 

Post a Comment

0 Comments