Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

International Day of the Girl Child - 11 October, 2017

Dear Aspirants,
इंटरनेशनल डे ऑफ़ गर्ल चाइल्ड, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है। 11 अक्टूबर, 2012 को पहली बार अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था। 
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर ने 11 अक्टूबर, 2017 को 'इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड' के मौके पर नई दिल्ली में यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
  • वर्ष 2017 का विषय - "EmPOWER Girls: Before, during and after crises"
  • इस दौरान सचिन ने कहा, हमने लड़कियों को दायरे में बहुत दिन बांध लिया, अब हमें उन्हें गलती करने की आजादी देनी चाहिए, क्योंकि इससे ही उन्हें जीवन की सीख मिलेगी।
  • कार्यक्रम में सचिन, मिताली और पैरा स्विमर रजनी झा के अलावा मध्य प्रदेश के धार की नेशनल कराटे चैंपियन माना मांडलेकर, भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की सदस्य रासप्रीत सिद्धू उपस्थित थीं।   
  • विश्व स्तर पर, चार लड़कियों में से एक की आयु 18 वर्ष से पहले की है। अक्टूबर 11, 2016 को, संयुक्त राष्ट्र महिला सद्भावना राजदूत एम्मा वाटसन ने बाल विवाह को समाप्त करने के लिए दुनिया भर के देशों और परिवारों से आग्रह किया।
  • इंटरनेशनल डे ऑफ़ गर्ल चाइल्ड, औपचारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र महासभा में कनाडा (रोना एम्ब्रोस, कनाडा की महिला मंत्री) द्वारा एक प्रस्ताव के रूप में प्रस्तावित किया गया था।
  • 19 दिसंबर, 2011 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 अक्टूबर 2012 को बाल बाल का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय दिवस अपनाते हुए एक प्रस्ताव पारित करने के लिए मतदान किया।
सभी वर्ष के मुख्य विषय की सूची-
  1. The 2012 theme is "ending child marriage"
  2. The 2013 theme is "innovating for girl's education"
  3. The 2014 theme is "Empowering Adolescent Girls: Ending the Cycle of Violence." 
  4. The 2015 theme is "The Power of Adolescent Girl: Vision for 2030".
  5. The 2016 theme is "Girls' Progress = Goals' Progress: What Counts for Girls."
  6. The 2017 theme is "EmPOWER Girls: Before, during and after crises".
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments