Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Do You Know : दुनिया का सबसे बड़ा मदर्स मार्केट (World's Largest Mother's Market)

मणिपुर के इम्फाल में दुनिया का सबसे बड़ा महिला बाजार हैं। मणिपुर के इमा कैथेल का बाजार पूरी तरह से महिला प्रधान बाजार है। मणिपुरी भाषा में इमा का मतलब होता है मां और कैथेल का मतलब होता है बाजार। यहां महिलाएं ही दुकान चलाती हैं।
  • इम्फाल में रोजाना लगने वाले इस बाजार की सबसे खास बात ही यही है कि इसे महिलाएं चलाती हैं।
  • 484 साल पुराने इस बाजार को सिर्फ महिलाएं चलाती हैं।
  • मर्द आकर सामान तो खरीद सकते हैं लेकिन अपनी दुकान नहीं लगा सकते। 
  • दुनिया में महिलाओं के द्वारा चलाया जाने वाला सबसे बड़ा बाजार है। इसलिए इस बाजार को 'मदर्स मार्केट' भी कहा जाता है। 
  • इसे एशिया में महिलाओं का सबसे बड़ा मार्केट भी कहा जाता है।
  • इमा बाजार यानी मदर्स मार्केट वर्ष 1533 में बना था।
  • बड़े से क्षेत्र में फैले इस बाजार में सब्जियों से लेकर मीट, कपड़े और बाकी जरूरतों का सामान मिलता है। 
  • सवेरे से लेकर शाम तक जबरदस्त भीड़ होती है।  
  • केवल शादीशुदा औरते ही यहां सामान बेच सकती हैं। 
  • ये बाजार महिलाओं द्वारा चलाया जाता है इसलिए कई बार इसे बंद कराने की भी धमकियां मिल चुकी हैं।  
  • पर्यटकों के लिए ये विशेष आकर्षण का केंद्र है। मणिपुर आने वाले अधिकतर लोग यहां आना जरूर पसंद करते हैं।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments