Dear Reader,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा टेलीसर्विसेज ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी होगी, जिसे 149 सालों के इतिहास में बंद किया जा रहा है।
http://www.thehindubusinessline.com/info-tech/bharti-airtel-to-merge-consumer-mobile-business-of-tata-teleservices/article9901695.ece
देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल में दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज का विलय किया जाएगा।
- टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) व टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (टीटीएमएल) के चार करोड़ से अधिक ग्राहक भारती एयरटेल में चले जायेंगे।
- भारती एयरटेल, टाटा संस, टीटीएसएल व टीटीएमएल के बोर्डों ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है।
- टाटा ग्रुप का टेलीकॉम बिजनेस 19 सर्किल में है और ये सभी एयरटेल के हो जाएंगे।
- टाटा टेलीसर्विसेज और उसकी यूनिट टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के 40 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और कंपनी भारत के टेलिकॉम मार्केट की 9वें नंबर की कंपनी है।
- इस विलय से 1800, 2100 व 850 मेगाहर्ट्ज बैंड में भारती एयरटेल का स्पेक्ट्रम पूल 178.5 मेगाहर्ट्ज बढ़ेगा। वहीं टाटा अपनी टावर सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बनाए रखेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा टेलीसर्विसेज ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी होगी, जिसे 149 सालों के इतिहास में बंद किया जा रहा है।
- टाटा टेलीसर्विसेज की स्थापना 1996 में लैंडलाइन ऑपरेशन के साथ की गई थी।
- इसने 2002 में सीडीएमए ऑपरेशन लॉन्च किया था।
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप की इस कंपनी पर 40,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
- वर्तमान में टाटा टेलीसर्विसेज के कुल 40 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं।
http://www.thehindubusinessline.com/info-tech/bharti-airtel-to-merge-consumer-mobile-business-of-tata-teleservices/article9901695.ece
0 Comments