यूरो 2016 में शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको प्रभावित करने वाली आइसलैंड की टीम ने 2018 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
http://indianexpress.com/article/sports/football/iceland-becomes-smallest-country-to-qualify-for-2018-fifa-world-cup-4882851/
- विश्व कप टूनार्मेंट में आइसलैंड और सर्बिया के अलावा, मेजबान देश रूस, मौजूदा चैम्पियन जर्मनी, स्पेन, इंग्लैंड, बेल्जियम और पोलैंड के साथ यूरोपीयन प्रतिनिधिमंडल में अपनी जगह बनाई है।
- समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आइसलैंड की जनसंख्या 334,000 है और इस लिहाज से वह विश्व कप में हिस्सा लेने वाला सबसे छोटा देश बन गया है।
- 21वें फीफा विश्वकप में आइसलैंड और पनामा पहली बार प्रतिभागी होंगे।
- आइसलैंड की टीम पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेगी जबकि दूसरी ओर सर्बिया ने 2014 संस्करण के बाद इस प्रतिष्ठित आयोजन में वापसी की है।
- इससे पहले 2006 में 13 लाख की जनसंख्या वाला त्रिनिदाद एंड टोबैगो फीफा विश्वकप में क्वालीफाई करने वाला सबसे छोटा देश रहा था।
- विश्व कप क्वालीफायर में 9 अक्टूबर, 2017 को ग्रुप-ई में खेले गए मैच, गिलफी सिगर्ड्सन और जोहान बर्ग गुडमंडसन ने कोसोवो से 2-0 की बढ़त बना ली और यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) विश्व कप की योग्यता के ग्रुप एक में स्थान हासिल किया।
http://indianexpress.com/article/sports/football/iceland-becomes-smallest-country-to-qualify-for-2018-fifa-world-cup-4882851/
0 Comments