आइसलैंड, 2018 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाला सबसे छोटा देश (Iceland become smallest country to qualify for 2018 FIFA World Cup)

यूरो 2016 में शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको प्रभावित करने वाली आइसलैंड की टीम ने 2018 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

  • विश्व कप टूनार्मेंट में आइसलैंड और सर्बिया के अलावा, मेजबान देश रूस, मौजूदा चैम्पियन जर्मनी, स्पेन, इंग्लैंड, बेल्जियम और पोलैंड के साथ यूरोपीयन प्रतिनिधिमंडल में अपनी जगह बनाई है।
  • समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आइसलैंड की जनसंख्या 334,000 है और इस लिहाज से वह विश्व कप में हिस्सा लेने वाला सबसे छोटा देश बन गया है।
  • 21वें फीफा विश्वकप में आइसलैंड और पनामा पहली बार प्रतिभागी होंगे।
  • आइसलैंड की टीम पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेगी जबकि दूसरी ओर सर्बिया ने 2014 संस्करण के बाद इस प्रतिष्ठित आयोजन में वापसी की है। 
  • इससे पहले 2006 में 13 लाख की जनसंख्या वाला त्रिनिदाद एंड टोबैगो फीफा विश्वकप में क्वालीफाई करने वाला सबसे छोटा देश रहा था।
  • विश्व कप क्वालीफायर में 9 अक्टूबर, 2017 को ग्रुप-ई में खेले गए मैच, गिलफी सिगर्ड्सन और जोहान बर्ग गुडमंडसन ने कोसोवो से 2-0 की बढ़त बना ली और यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) विश्व कप की योग्यता के ग्रुप एक में स्थान हासिल किया।
सम्बंधित लिंक-
http://indianexpress.com/article/sports/football/iceland-becomes-smallest-country-to-qualify-for-2018-fifa-world-cup-4882851/

Comments