कोरिया ओपन सुपर सीरीज (Korea Open Super Series) 2017 : Complete Winners Lists

Hello Student's,
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन में वुमन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया। कोरिया ओपन सुपर सीरीज 2017, 12 से 17 सितंबर 2017 तक सियोल, दक्षिण कोरिया के एसके हैंडबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया। 
  • रियो ओलिंपिक और वर्ल्ड चैम्पिंयनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 22-20, 11-21, 21-18 से हराया।
  • इसी के साथ ही सिंधु कोरिया में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं।
  • पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में ओकुहारा से मिली पराजय का बदला भी ले लिया।
  • पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में छठी वरीय चीन की 'ही बिंगजियाओ' को 21-10,17-21,21-16 से पराजित किया था।
  • गौरतलब है कि इस वर्ष हुई विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में भी इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ था, इसमें ओकुहारा ने बाजी मारते हुए 21-19, 20-22, 22-20 से फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था। 

About Korea Open Super Series Tournament....

  1. कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ एक वार्षिक बैडमिंटन टूर्नामेंट है जो आमतौर पर सियोल, दक्षिण कोरिया में आयोजित की जाती है।
  2. इस टूर्नामेंट को वर्ष 1991 से आयोजित किया जाता हैं, हालांकि 1998 में देश में खराब आर्थिक स्थितियों के कारण टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया था।
  3. 2007 से शुरू होने वाले बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज टूर्नामेंट में से एक बन गया है।

कोरिया ओपन सुपर सीरीज (Korea Open Super Series) 2017 : Winners List

1.Men's Singles:-
  1. एंथनी सिनीसुका गिन्टिंग (Anthony Sinisuka Ginting)- विजेता (इंडोनेशिया)
  2. जोनातन क्रिस्टी (Jonatan Christie)- उपविजेता (इंडोनेशिया)
2.Women's Singles:-
  1. पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) - विजेता (भारत)
  2. नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) - उपविजेता (जापान)
3.Men's Doubles
  1. मथिअस बोए (Mathias Boe) और कार्स्टेन मोगेनसेन (Carsten Mogensen) -विजेता (डेनमार्क )
  2. मार्कस फर्नांडी गिडोन (Marcus Fernaldi Gideon) और केविन संजय सुकामुल्जो (Kevin Sanjaya Sukamuljo) - उपविजेता (इंडोनेशिया)
4.Women's Doubles
  1. हुआंग याक्योंग (Huang Yaqiong) और यू जिओहन (Yu Xiaohan) -विजेता (चीन)
  2. चांग ये-ना (Chang Ye-na) और ली तो-ही ( Lee So-hee) - उपविजेता (दक्षिण कोरिया)
5.Mixed Doubles
  1. प्रवीण जॉर्डन (Praveen Jordan) और डेबी सुसांटो (Debby Susanto)-विजेता (इंडोनेशिया)
  2. वांग यिलू (Wang Yilu) और हुआंग डोंगपिंग (Huang Dongping) -उपविजेता (चीन)

सम्बंधित लिंक:-

http://www.firstpost.com/sports/highlights-korea-open-superseries-badminton-results-pv-sindhu-beats-minatsu-mitani-to-enter-semi-finals-4045469.html
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/pv-sindhu-beats-nozomi-okuhara-to-win-korea-open-super-series/articleshow/60718407.cms?

Comments