Hello Student's
रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख महंत चांदनाथ योगी का रविवार (17 सितम्बर 2017) को निधन हो गया।
रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख महंत चांदनाथ योगी का रविवार (17 सितम्बर 2017) को निधन हो गया।
- महंत चांदनाथ योगी, राजस्थान के अलवर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी थे।
- महंत चांदनाथ लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, जिनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।
- महंत चांदनाथ का जन्म 21 जून 1956 को दिल्ली में हुआ था।
- इनके पिता श्रेयोनाथ भी रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख रह चुके हैं।
- 2014 में राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद के रूप में चुने गए।
- महंत चांदनाथ का अंतिम संस्कार कार्यक्रम आज शाम 4.00 बजे होना है।
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने अलवर सांसद महंत चांदनाथ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
- महंत चांदनाथ योगी ने 29 जुलाई 2016 को राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित डेरे के कोठारी योगी बालकनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया
- नए उत्तराधिकारी बाबा बालकनाथ को मठ की परपंरा के मुताबिक बाबा बालकनाथ को बाबा मस्तनाथ की समाधिस्थल पर नाथ संप्रदाय की शपथ दिलाई गई।
0 Comments