Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

India Mobile Congress (IMC) 2017 begins in new Delhi

Dear Aspirants,
India Mobile Congress (IMC) 2017, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 27-29 सितम्बर, 2017 तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया।
  • भारत पहली बार टेक्नोलॉजी का ये सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।  
  • इसका आयोजन सेल्यूलर ऑपरेशन असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) कर रही है।
  • इसमें देश-विदेश के 300 से ज्यादा मोबाइल निर्माता, इंटरनेट समाधान प्रदाता, और दूरसंचार ऑपरेटर्स अपनी तकनीक और प्रॉडक्ट को एक मंच पर लेकर आएंगे। 
  • सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू ने कहा, 'मोबाइल कांग्रेस में भाग लेने वाले आठ दूतावासों में ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडेन, फिलीपींस, फिनलैंड व इजरायल शामिल होंगे। 
  • देश के दिग्गज बिजनेस इंडस्ट्री के मालिक आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, वोडाफोन ग्रुप के सीईओ विटोरियो कोलाओ और भारती इंटरप्राइज के फाउंडर सुनील भारती मित्तल एक मंच पर मौजूद होंगे।  
  • इस इवेंट में नोकिया, गगूल, फेसबुक, हुआवे, क्वॉल्कॉम, स्प्रेडट्रम और मीडियाटेक जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी।
नोट-
  1. यह इंटरनेशल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से अलग है, जिसे जीएसएमए आयोजित कराती है।

External link......

https://hindi.gizbot.com/news/india-mobile-congress-2017-start-from-today-013738.html
http://www.thehindu.com/news/national/india-mobile-congress-kicks-off-at-delhis-pragati-maidan/article19761426.ece

Post a Comment

0 Comments