Dear Aspirants,
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाईसी मोदी प्रमुख आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी (एनआईए) के नए महानिदेशक होंगे।
- 1984 के असम-मेघालय बैच के आईपीएस अधिकारी वाईसी मोदी राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रभार ऐसे समय में संभालेंगे, जब एजेंसी पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूहों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों और पत्थरबाजों के वित्तपोषण के मामले की जांच कर रही है।
- वाईसी मोदी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित, 2002 के गुजरात दंगों के जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा रह चुके हैं।
- एसआईटी ने नरेंद्र मोदी को दंगों से जुड़े गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड के मामले में क्लीन चिट दी थी जो तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
- वाईसी मोदी की नियुक्ति का निर्णय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अपाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट द्वारा सोमवार (18 सितम्बर, 2017) को लिया गया।
- वाईसी मोदी शरद कुमार का स्थान लेंगे, जो 30 अक्टूबर को रिटायर्ड हो रहे हैं।
- हरियाणा कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी शरद कुमार को 30 जुलाई 2013 को एनआईए प्रमुख नियुक्त किया गया था।
- कार्यभार संभालने की प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए एनआईए के नवनियुक्त महानिदेशक तत्काल प्रभाव से एक विशेष अधिकारी के रूप में एनआईए से जुड़ेंगे।
- कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश के मुताबिक, वाईसी मोदी 31 मई, 2021 तक इस पद पर रहेंगे।
- वह वर्तमान में सीबीआई के विशेष निदेशक हैं। उन्हें 2015 में सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया था।
About National Investigation Agency (NIA).....
- National Investigation Agency (NIA) is a central agency established by the Indian Government to combat terror in India.
- The Agency came into existence with the enactment of the National Investigation Agency Act 2008 by the Parliament of India on 31 December 2008.
- The founding Director-General of NIA was Radha Vinod Raju, and he served till 31 January 2010.
List Director-General of NIA...
- Radha Vinod Raju
- Sharad Chandra Sinha
- Sharad Kumar
- YC Modi
External link......
http://www.firstpost.com/india/yc-modi-to-head-national-investigation-agency-senior-ips-officer-had-probed-2002-gujarat-riots-4055583.html
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
0 Comments