Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फोर्ब्स की "100 Greatest Living Business Minds" की लिस्ट टाटा समेत 3 भारतीय

Dear Aspirants,
विश्व में सबसे अच्छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्गजों (लिविंग लीजेंड्स) की शीर्ष 100 की सूची में एरसेलोर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल, टाटा समूह मानद चेयरमैन- रतन टाटा और सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक विनोद खोसला जैसे तीन भारतीय शामिल है। फोर्ब्स ने 20 सितम्बर, 2017 को '100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस माइंड्स (महान जीवित कारोबारी) लिस्ट जारी की है।
  • फोर्ब्स ने डोनाल्ड ट्रम्प को ‘सेल्समैन एवं असाधारण रिंगमास्टर : मालिक, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति’ कहकर संबोधित किया है।
  • सूची में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, वर्जिन ग्रुंप के संस्थापक रिचर्ड ब्रैंसन, बर्कशायर हैथवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन बफेट, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, न्यूज कॉरपोरेशन के कार्यकारी चेयरमैन रुपर्ट मडोक, सीएनएन के संस्थापक टेड टर्नर, टॉक शो चलाने वाली ओपरा विंफ्रे, डेल टेक्नोलॉजीस के संस्थापक माइकल डेल, टेस्ला और स्पेसएक्स के सह-संस्थापक इलोन मस्क, फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शर्ली सैंडबर्ग, स्टारबक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हॉवर्ड स्कल्ज, फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी शामिल है।
नोट:-
  1. अंतरराष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्स ने अपनी स्थापना के 100 साल (centennial) पूरे होने के मौके पर 100 एंटप्रेन्योर्स, विजनरीज और पूंजीवाद के भविष्यवक्ताओं के विचारों के एनसाइक्लोपीडिया का संकलन किया है।
  2. फोर्ब्स मैगजीन की स्थापना 17 सितंबर, 1917 को की गई थी। इसके बीसी.फोर्ब्स और वॉल्टर ड्रे फाउंडर थे। 
  3. मैग्जीन का नाम बीसी.फोर्ब्स के नाम पर ही रखा गया, वो खुद फाइनेंशियल जर्नलिस्ट थे।

External link......
https://www.forbes.com/100-greatest-business-minds
https://www.bhaskar.com/news/NAT-NAN-3-indians-in-forbes-100-greatest-living-business-minds-list-5699905-PHO.html
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥



Post a Comment

0 Comments