Current Affairs Notes : The Blue Whale Challenge Game : All You Need To Know

Dear Aspirants,

स्वामी विवेकानंद अनमोल वचन.......
" उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्‍य की प्राप्ति न हो जाए"

________________________________________

ब्लू व्हेल नामक ऑनलाइन खूनी गेम अब भारत में भी दाखिल हो रहा है,इसका ताजा शिकार मुंबई का 14साल का बच्चा किशोर मनप्रीत है| जिसने गेम के चैलेंज को पूरा करने के लिए 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली|(30 जुलाई 2017)

  1. भारत में यह गेम हाल ही चर्चा में आया है, लेकिन रूस से लेकर अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, चीन, जॉर्जिया, इटली, केन्या, पराग्वे, पुर्तगाल, सऊदी अरब, स्पेन, अमेरिका, उरुग्वे जैसे देशों में कम उम्र के कई बच्चों ने इस चैलेंज की वजह से अपनी जान गंवाई है|
  2. द ब्लू व्हेल गेम को 22 साल के रशियन फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था, रूस में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच उसे गिरफ्तार किया गया और बाद में फिलिप को जेल की सजा हो गई|
  3. इसकी शुरुआत रूस से हुई, इसे VKontakte वेबसाइट पर खेला जाता है, जो कि रूस की पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है| रूस के बाद इस गेम ने यूरोप, अमेरिका और भारत को निशाना बनाया है|
  4. इंटरनेट पर खेले जाने वाले इस गेम में 50 दिन तक रोज एक चैलेंज बताया जाता है,  हर चैलेंज को पूरा करने पर हाथ पर एक कट करने के लिए कहा जाता है|
  5. चैलेंज पूरे होते-होते आखिर तक हाथ पर व्हेल की आकृति उभरती है, चैलेंज के तहत हाथ पर ब्लेड से एफ-57 उकेरकर फोटो भेजने को कहा जाता है|
  6. औरंगाबाद की मनोचिकित्सक मधुरा अन्वीकर कहती हैं, "मोबाइल गेम खेलते समय बच्चों को मज़ा आता है, इससे दिमाग़ के कुछ हिस्से में इस अनुभव को बार-बार महसूस करने की चाह पैदा होती है|"
  7. रूस, अमेरिका और यूरोप में पुलिस ने इस 'सुसाइड गेम' को लेकर वार्निंग जारी की है| अभिभावकों को बच्चों पर नजर रखने की नसीहत दी जा रही है|
  8. ब्लू व्हेल चैलेंज गेम डिवेलप करने वाले 22 साल के फिलिप बुदिएकिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि हां, मैं लोगों को खुदकुशी के लिए उकसाता हूं। जो लोग अपनी जिंदगी की कद्र नहीं करते वे एक तरह से बायॉलजिकल वेस्ट यानी जैविक कचरा हैं।

Some FAQs Based on The Game Blue Whale....

1. क्या है ब्लू व्हेल गेम?
  • 'ब्लू व्हेल गेम' या 'द ब्लू व्हेल चैलेंज' नामक गेम रूस के फिलिप बुडेकिन ने 2013 में बनाया था| इस खेल में एक एडमिन होता है, जो खेलने वाले को अगले 50 दिन तक बताते रहता है|
2. क्या गेम को बीच में छोड़ सकते हैं?
  • नहीं, यदि एक बार गेम खेलना शुरू कर दिया, तो इसे बीच में नहीं छोड़ सकते| यदि गेम को बीच में छोड़ दिया तो एडमिन आपका फोन हैक कर लेगा और फोन की सारी डिटेल हैक एडमिन के पास चली जाएगी|
3. आखिर ये गेम बनाया ही क्यों?
  • 2016 में इसके डेवलपर फिलिप वुडकिन को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था| उस वक्त 15 बच्चों ने आत्म हत्या की थी| वुडकिन से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह साइकोलॉजी का स्टूडेंट है| वुडकिन ने पुलिस को बताया कि उसका मकसद समाज की सफाई करना है|

Source:आजतक 

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Comments