Current Affairs Notes : फोर्ब्स-2017, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी

Dear Aspirants,

↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭↭

फोर्ब्स ने 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार शामिल हैं। शाहरुख सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय एक्टर हैं। उनकी 65th रैंक है। वहीं, सलमान 71st और अक्षय 80th रैंक पर हैं। कमाई के मामले में सलमान खान शाहरुख से 7 कराेड़ रुपए पीछे हैं।

टॉप टेन सेलिब्रिटीज की लिस्ट-2017

  1. अमेरिकी म्‍यूजिशि‍यन Diddy - 130 मिलियन डॉलर(837 करोड़ रुपये)
  2. सिंगर और एक्टर बि‍योंसे - 105 मिलियन डॉलर(676 करोड़ रुपये)
  3. ब्रिटिश लेखिका जेके रॉलिंग - 95 मिलियन डॉलर(612 करोड़ रुपये),रॉलिंग ‘हैरी पॉटर’ फैंटेसी सीरीज के लिए पहचानी जाती हैं।
  4. अमेरिकी म्‍यूजिश‍ियन ड्रेक - 94 मिलियन डॉलर(605 करोड़ रुपये)
  5. पुर्तगाल स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 599 करोड़ रुपये
  6. कनाडा के सिंगर द वीकएंड - 92 मिलियन डॉलर(592 करोड़ रुपये)
  7. अमेरिकी रेडियो और टीवी पर्सनैलिटी होवार्ड स्टर्न - 90 मिलियन डॉलर(579 करोड़ रुपये)
  8. अमेरिकी म्‍यूजिक बैंड ‘कोल्‍डप्‍ले’ - 90 मिलियन डॉलर(579 करोड़ रुपये)
  9. अमेरिका के जेम्‍स पैटरसन - 87 मिलियन डॉलर(560 करोड़ रुपये), किताबों में Alex Cross, Michael Bennett, Women’s Murder Club, Maximum Ride शामिल हैं।
  10. अमेरिकी बास्‍केटबॉल प्‍लेर लेब्रोन जेम्‍स - 86 मिलियन डॉलर(553 करोड़)
इस लिस्‍ट में दुनियाभर के सितारों की 1 जून 2016 से 1 जून 2017 तक की कमाई को रखा गया है।

कुछ अन्य पर्सनैलिटी:-

  1. कनाडा के सिंगर जस्‍ट‍िन बीबर - 537 करोड़ रुपये (13वें स्‍थान)
  2. पॉप स्‍टार रिहाना - 36 मिलियन डॉलर(231 करोड़ रुपये)(77वें नंबर)
  3. अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्‍पीयर्स - 219 करोड़ रुपये(89वें नंबर)
  4. कैटी पेरी -212करोड़ रुपये(96वें नंबर)
  5. स्‍वीडिश फुटबॉलर ज्‍लाटन इब्राहिमोविच - 206 करोड़ रुपये(100वें नंबर)

टॉप भारतीय :

  1. बॉलीवुड से शाहरुख खान - 3.8 करोड़ डॉलर {(65वें नंबर)(245 करोड़ रुपए) इसी पोजिशन पर जेनिफर लोपेज भी हैं।}
  2. सुल्तान सलमान खान - 3.7 करोड़ डॉलर(238 करोड़)(71वीं पोजीशन)
  3. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार - 35.5 करोड़ डॉलर(225 करोड़ रुपए) (80वां नंबर)

कुछ अन्य फैक्ट-

  • फोर्ब्स की इस लिस्ट में 16 वुमन सेलिब्रिटीज शामिल हैं, लेकिन एक भी मूवी स्टार सेलिब्रिटीज नहीं है। 
  • 100 लोगों की इस लिस्ट में किसी भी अभिनेत्री को जगह नहीं मिली है।
  • 2015 की लिस्ट में शामिल सलमान, अमिताभ बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी को 2016 की लिस्ट में जगह नहीं मिली थी।
  • सलमान की 2015 में कमाई 214 करोड़ रुपए थी। उन्होंने इस साल 238 करोड़ रुपए की कमाई के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में दोबारा एंट्री ली।
  • अमिताभ-धोनी इस बार भी टॉप-100 से बाहर हैं।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Comments