Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

TOP-10+ : हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update

***********************

 1.अमेरिका(U.S.)के स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक (NASDAQ) के कम्पोज़िट इंडेक्स (Composite Index) ने 25 अप्रैल 2017 को कौन सा बड़ा मुकाम हासिल किया?–6,000 अंक के स्तर को 
  • वर्ष 1971 में संस्थापित नैस्डैक ने 6,000 अंक के स्तर तक पहुँचने में 46 वर्ष का समय लिया है।
2.हाल ही में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?- फिल्म निर्देशक कासीनथुनी विश्वनाथ को

  • कासीनथुनी विश्वनाथ दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने 48वें व्यक्ति है|
3.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने 26 अप्रैल 2017 को कौन सा अहम मुकाम हासिल किया?– 30,000 अंकों के स्तर को
  • BSE के Sensex 26 अप्रैल 2017 को तीसरी बार 30,000 अंक का आंकड़ा पार करने में सफल हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स ने 30,000 अंक के स्तर को पहले भी दो बार छुआ है। पहली बार मार्च 2015 में तथा दूसरी बार 5 अप्रैल 2017 को।
4.हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के द्वारा लाइफ मेंबरशिप प्रदान की गई है?- इंदौर की संध्या अग्रवाल
  • संध्या प्रदेश की पहली महिला क्रिकेटर है, जिन्हें यह सम्मान दिया गया है| 
  • इससे पहले इंदौर के दो दिवंगत क्रिकेट खिलाडी कैप्टन सैयद मुस्ताक अली और अनंत वागेश कनमडीकर को एमसीसी की मेंबरशिप प्रदान की जा चुकी है|
5.देश की रक्षा पर खर्च करने वाले देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है?- 5वां स्थान
  • 2016 में भारत का रक्षा खर्च करीब 8.5 फीसदी बढ़कर करीब 3.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है| इस सूची में अमेरिका को पहला स्थान दिया गया है|
  • अमेरिका का रक्षा खर्च 2015 से 2016 के बीच 1.7 फीसदी बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस सूची में चीन को दूसरा स्थान तथा रूस को तीसरा स्थान दिया गया है|
6.नेहरू परिवार की सबसे वृद्ध जीवित सदस्य 109-वर्षीया फोरी नेहरू (Fori Nehru) का 25 अप्रैल 2017 को निधन हो गया। वे मूल रूप से किस देश की नागरिक थीं? – हंगरी (Hungary)
  • फोरी नेहरू हंगरी (Hungary) में जन्मी एक यहूदी (Jew) थीं तथा वर्ष 1935 में जवाहरलाल नेहरू के चचेरे भाई बी.के. नेहरू से विवाह करने से पहले उनका नाम मेग्डोल्ना फ्रीडमैन (Magdolna Friedman) था। 
  • फोरी का निधन 25 अप्रैल 2017 को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कसौली (Kasauli) स्थित अपने आवास में हुआ।
7.बीएफजेए क्या है?- फिल्म लेखकों की संस्था
  • इसकी स्थापना 1937 में की गई थी|
8.26 अप्रैल 2017 को केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के महानिदेशक पद पर किसकी नियुक्ति की?– राजीव राय भटनागर
  • भटनागर वर्तमान में मादक-पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के महानिदेशक हैं। वे 1983-बैच के आईपीएस अधिकारी हैं|वे कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया का स्थान ले रहे हैं।
  • वहीं केन्द्र सरकार ने आर.के. पचनंदा (R K Pachnanda) को ITBP का नया महानिदेशक (Director General) नियुक्त किया।
  • पचनंदा वर्तमान में NDRF के महानिदेशक हैं।
9.अंग्रेजी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?- 23 अप्रैल
  • यह दिवस प्रसिद्ध अंग्रेजी नाट्यकार विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है|
10.अप्रैल 2017 के दौरान चीन के किस प्रांत में मुस्लिम बच्चों के लिए धार्मिक नाम रखने पर पाबंदी लगाने का नियम लागू कर दिया गया?– शिनजियांग (Xinjiang)
  • मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार अब शिनजियांग में इस्लाम, कुरान, सद्दाम, मक्का जैसे नाम नहीं रखे जा सकेंगे।
11.हाल ही में ‘कोल-फ्री डे कहाँ पर मनाया जा रहा है?- ब्रिटेन में
  • इस दिन बिजली उत्पादन के लिए कोयले के एक टुकड़े का भी इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। इस दिन बिजली उत्पादन वाले अन्य स्रोतों का उपयोग किया जायेगा|
12.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के उस अंतरिक्ष-यान का क्या नाम है जिसने शनि ग्रह के चन्द्रमा “टाइटन” की फ्लाई-बाई (flyby) 26 अप्रैल 2017 को पूरी करते हुए इस ग्रह के अभियान की अपनी यात्रा को शुरू कर दिया?– कैसिनी (Cassini)
  • कैसिनी, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा शनि ग्रह पर भेजे गए मानवरहित-अंतरिक्ष यान का नाम है। इस यान को एक अन्य यान ह्युगेन्स (Huygens) के साथ पृथ्वी से टाइटन IVB/सेन्टूर रॉकेट से 15 अक्टूबर 1997 को प्रक्षेपित किया गया था। 
  • यह दोनों यान शनि की कक्षा में 1 जुलाई 2004 को प्रवेश कर गए थे।
13.तुर्की में नेशनल चिल्ड्रेंस डे कब मनाया जाता है?- प्रतिवर्ष 23 अप्रैल
  • इस दिन बच्चों को तुर्की की संसद में सीट दी जाती है|
14.हाल ही में गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? - सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल सामंत्रा को 
  • इन्हें यह पुरस्कार वेदांता (एक खनन कंपनी) विरोधी अभियान के लिए दिया गया है|
15.भारत को 1983 में विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिल देव की मोम की प्रतिमा कहाँ लगायी जाएगी- दिल्ली में  
  • मैडम तुसाद संग्रहालय, दिल्ली में जुलाई में खुलेगी|

********************* 

Daily Current Affairs Adda Page  

Post a Comment

0 Comments