करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update
करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update |
आचार्य चाणक्य के आदर्श वाक्य :
"जब भी आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को बीच में ना छोड़ें। क्योंकि जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।"- हाल ही में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- सुलखान सिंह को
- हाल ही में पहली बार बिना कोयले के प्रयोग के बिजली कहाँ पर पैदा की गई है?- ब्रिटेन में
- भारत के सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने अप्रैल 2017 में दिए अपने आदेश में पति से अलग हो चुकी महिला के गुजारा-भत्ते के लिए कितनी राशि को “सही एवं न्यायचित” निर्वाह-राशि (Alimony) करार दिया है? – शुद्ध वेतन का 25%
- हाल ही में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- देवेन्द्र कुमार शर्मा को
- ‘वाफा वाफा’ क्या है?- जिम्बाब्वे में बच्चों के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टाइल की बॉक्सिंग ‘वाफा वाफा’कहां|
- हाल ही में दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया है?- अभिनेता आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को
- “आईएनएस चेन्नई” क्या है?- भारतीय सेना का जहाज
- नोरा चोपड़ा कौन थी?- नोरा चोपड़ा वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार थी|
- नेपाल (Nepal) की 6 मधेशी पार्टियों(तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी, सद्भावना पार्टी, राष्ट्रीय मधेश समाजावादी पार्टी, तराई मधेश सद्भावना पार्टी, मधेशी जनाधिकार फोरम – गणतांत्रिक और नेपाल सद्भावना पार्टी।) ने आगामी मई के दौरान होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए 20 अप्रैल 2017 को एक नए संयुक्त गठबंधन दल का गठन किया। इस दल का नाम क्या रखा गया है? – “राष्ट्रीय जनता पार्टी” (‘Rashtirya Janata Party’)
- चीनी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?- प्रतिवर्ष 20 अप्रैल
- “लाइफ मंत्रास” पुस्तक के लेखक कौन है?- सहारा बैंक के प्रमुख सुब्रतरॉय
- एलिजाबेथ द्वितीय कौन है?- ब्रिटेन की महारानी
- कादम्बनी गांगुली कौन थी?- कादम्बनी गांगुली भारत ही नही पुरे ब्रिटिश साम्राज्य और साउथ एशिया की पहली ऐसी महिला स्नातक और महिला डॉक्टर भी थी|
- हाल ही में किस राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार 2015-16 से सम्मानित किया गया है?- त्रिपुरा को(त्रिपुरा, पूर्वोत्तर राज्य को पहली बार कृषि कर्मण पुरस्कार से 2009-10 में)
- नारायण सान्याल कौन थे?- साम्यवादी पार्टी-माओवादी(सीपीआई)के शीर्ष नेता(बीजोय-दा के नाम से प्रसिद्ध)
- देवीनेनी नेहरु कौन थे?- आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री व तेलुगू देशम पार्टी के नेता
- गीता रहस्य नामक पुस्तक के लेखक कौन है?- स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक
- ‘ज्योतिपुंज’ पुस्तक के लेखक कौन है?- प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
0 Comments