करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update


***************************************

  • हाल ही में उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह  
  • उच्च न्यायालय के जिस पूर्व न्यायाधीश को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एम एस चौहान
  • हाल ही में ‘हाई स्पीड रेल कारपोरेशन’ के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- ‘हाई स्पीड रेल कारपोरेशन’ के प्रबंध निदेशक के रूप में अचल खरे 
  • हाल ही में रेलवे के वित्त आयुक्त (एफसी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- रेलवे के वित्त आयुक्त (एफसी) के रूप में बी. एन. महापात्र 
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के बाजीपुरा में पशु चारा संयंत्र का उद्घाटन किया है- गुजरात 
  • गूगल ने हाल ही में अपने इस उत्पाद का नया संस्करण प्रस्तुत किया – गूगल अर्थ
  • जिस राज्य की सरकार ने बाड़मेर रिफाइनरी हेतु एचपीसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- राजस्थान
  • वह देश जिसने प्रसिद्ध 457-वीज़ा कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया  
  • वह प्रसिद्ध इतिहासकार जिन्हें डॉ. पदुरु गुरुराज भट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया - ए वी नरसिम्हा मूर्ति
  • कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम स्थापित करने का निर्णय जिस संस्था ने लिया है- आरबीआई 
  • हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार डायनासोर की पहली प्रजातियों को इस जानवर जैसा दिखने वाला बताया गया है – मगरमच्छ 
  • क्रिस गेल ने टी20 में जितने रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें- 10000 रन 
  • सौरव गांगुली और जिस खिलाड़ी को चैम्पियंस ट्रॉफी हेतु कमेंटेटरों की सूची में शामिल किया गया- रिकी पोंटिंग 
  • वह स्थान जहां के कवचित कोर केंद्र एवं स्कूल को “राष्ट्रपति चिन्ह” प्रदान किया गया – अहमदनगरची अश्विनी औटी 
  • रॉ के पूर्व निदेशक एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जिनका हाल ही में निधन हो गया – गिरीश चन्द्र सक्सेना
  • वह राज्य जिसमें हाल ही में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई है – हिमाचल प्रदेश 
  • जिस राज्य की सरकार ने राज्य में पूर्व सर्कस कलाकारों को पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है- केरल
  • संयुक्त सचिव से नीचे के पदों पर नियुक्ति हेतु जिसकी स्वीकृति की आवश्यकता होगी- मंत्रिमंडल 
  • हाल ही में ‘आदरना योजना’ किस राज्य में शुरू की गई है?- ‘आदरना योजना’ आंध्र प्रदेश

Comments