Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and others competitive Exams-2017

1. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?  – गंगा और ब्रह्मपुत्र
2. सुहागा का रासायनिक नाम क्या है? – बोरेक्स – Borax (Na2B4O7 . 10H2O)
3. अम्लीय  घोल का pH का मान क्या होता है?  – 7 से कम
4. दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक कौनसा था? – हम लोग
5. भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?  – 1960 में
6. रेडियो में एस. डब्ल्यू. (S.W.) से तात्पर्य है?  – शॉर्ट वेव
7. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात किस 
   अनुच्छेद में कही गई है?  – अनुच्छेद 44
8. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?  – 1 जुलाई 
9.  भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है?  – मिल्खा सिंह
10. किसने कहा था– ‘दिल्ली अभी दूर है’?  – निज़ामुद्दीन औलिया

11. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम होता है?  – राष्ट्रपति 
12. जॉर्डन और इजराइल के मध्य कौन-सा सागर है? – मृत सागर 
13. गजलों का जनक किसे कहा जाता है?  – अमीर खुसरो 
14. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है?  – योग दर्शन से
15. हाथी उत्सव कहां मनाया जाता है?  – जयपुर में
16. दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं?  – पैंपा
17. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है?  – अप्रत्यक्षरूप से
18. जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में अंतिम कौन थे?  – महावीर
19. विश्वविख्यात पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ किसकी कृति है?  –लिनिअर्दो द विंची
20. भरतनाट्यम नृत्य शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है?  – तमिलनाडु
21. द प्रेज ऑफ फौली पुस्तक में किस पर व्यंग्य किया गया है ?   -पादरियों के
    अनैतिक जीवन और ईसाई धर्म की कुरीतियों पर ।
22. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धांत’ प्रवृत्त
    किया गया? – 1935 का भारतीय सरकार अधिनियम
23. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है ?– एलेग्जेंडर कनिंघम
24. 1909 का अधिनियम सम्बन्धी था? – पृथक मताधिकार क्षेत्र के लागू करने से
25. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक राज किया? – खिलजी वंश

******************************

Daily Current Affairs Adda Page  

Join us Facebook page 

Comments