Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Daily Current Affairs: डेली जीके अपडेट - March 10, 2017 करेण्ट अफेयर्स

Daily Current Affairs: डेली जीके अपडेट - March 10, 2017 करेण्ट अफेयर्स

Daily Current Affairs: डेली जीके अपडेट - March 10, 2017 करेण्ट अफेयर्स

--------------------------------------------------------
1. भारतीय संसद ने उस महात्वाकांक्षी मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक, 2016 को 9 मार्च 2017 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी जिसमें संगठित क्षेत्र में कार्यरत महिला कर्मियों को 26 सप्ताह के वेतन-सहित मातृत्व अवकाश (paid maternity leave) प्रदान की व्यवस्था की गई है। अभी तक ऐसी गर्भवती महिलाओं को कितनी समयावधि का अवकाश मिल रहा है? 
  • गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले मातृत्व-अवकाश (Maternity Leave) की अवधि को वर्तमान 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की व्यवस्था की गई है जिससे देश की लगभग 18 लाख महिला कर्मियों को लाभ मिलने की आशा है।
  • यह नया कानून ऐसे सभी उपक्रमों/संगठनों में लागू होगा जहाँ 10 अथवा इससे अधिक कर्मियों को रोजगार प्रदान किया जाता है। 26 सप्ताह का मातृत्व-अवकाश पहले दो बच्चों के जन्म के लिए ही मिलेगा जबकि तीसरे बच्चे के जन्म में अवकाश की अवधि घटकर 12 सप्ताह हो जायेगी। 
  • विधेयक में बच्चा 'गोद' लेने वाली महिलाओं को भी 12 हफ्तों के वैतनिक अवकाश (पेड लीव) का प्रावधान किया गया है|
  • इस विधेयक को पारित कर भारत सबसे लम्बी अवधि के लिए मातृत्व-अवकाश प्रदान करने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया है। कनाडा (Canada) और नॉर्वे (Norway) क्रमश: 50 तथा 44 सप्ताह का मातृत्व-अवकाश प्रदान करते हैं।
--------------------------------------------------
2. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च 2017) के अवसर पर संकट के दौरान महिलाओं के लिए एक 24*7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है|वह नंबर क्या हैं?
  • ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च 2017) के अवसर पर संकट के दौरान महिलाओं के लिए एक 24*7 हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया है|
  • ओडिशा के किसी भी हिस्से से महिलाएं तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए 181 डायल कर सकती हैं, साथ ही महिलाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों और कई अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगी|
3. हाल ही में अमेरिका ने किन मुस्लिम देशों के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है?
  • अमेरिका ने छह मुस्लिम बहुल देशों सूडान,सीरिया,ईरान, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोगों के अमेरिका में प्रवेश को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है| इन देशों के लोग इस अवधि में अमेरिका वीजा प्राप्त नही कर पायेंगे| 
4.वर्ष 2016 का सरस्वती सम्मान किसे मिला हैं ?
  • प्रसिद्ध कोंकणी लेखक महाबलेश्वर सेल को उनके उपन्यास होथन (Hawthan) के लिए सरस्वती सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया है|
  • 74 वर्षीय इस लेखक का उपन्यास कई भाषाओं में लिखे गए 22 पुस्तकों में से चुना गया है|
  • सरस्वती पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है| श्री सेल एक द्विभाषी लेखक हैं, जिन्होंने चार मराठी नाटक और सात कोंकणी उपन्यास लिखे हैं, उन्होंने मराठी भाषा में पांच लघु कथाएं और एक उपन्यास भी लिखा है|
5.) दक्षिण कोरिया की प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनी ह्युण्डई (Hyundai) ने भारत में अपनी किस लोकप्रिय छोटी कार को बंद करने की घोषणा 9 मार्च 2017 को की?
  • ह्युण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड ने 9 मार्च 2017 को यह घोषणा कियाकि वह i10 नामक छोटी (hatchback) तथा अत्यंत लोकप्रिय कार को चरणबद्ध तरीके से भारत में बंद कर रही है। वर्ष 2007 में लाँच इस कार का उत्पादन देश में पहले ही बंद कर दिया गया है। 
  • कम्पनी अब अपना ध्यान अधिक प्रीमियम कार उत्पादों पर देना चाह रही है। ह्युण्डई वर्ष 2017 से 2020 के बीच में 8 नई कारें भारतीय कार बाजार में लाँच करने जा रही है।  
  • उल्लेखनीय है कि कम्पनी ने अभी तक i10 की 16.95 लाख इकाइयाँ भारतीय तथा विदेशी बाजार में बेची हैं। यह वह कार थी जिसने ह्युण्डई को भारतीय कार बाजार में मजबूत स्थान दिलाया था।
6. जी. एन. साईंबाबा कौन है? 
  • जी. एन. साईंबाबा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर है| साईंबाबा शारीरिक तौर पर 90 प्रतिशत दिव्यांग है| इन्होने आदिवासी जनजातियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई थी| इन्हें नक्सलियों को समर्थन देने के आरोप में 2014 में गिरफ्तार किया गया था| हाल ही में इन्हें छत्तीसगढ़ स्थित गढ़चिरौली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है| 
7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 मार्च 2017 को देश के सबसे लम्बे “एक्स्ट्रा-डोज़्ड” केबल-आधारित पुल (India’s longest ‘extradosed’ cable-stayed bridge) का उद्घाटन गुजरात (Gujarat) के किस स्थान पर किया? 
  • गुजरात के भरूच (Bharuch) में नर्मदा नदी (Narmada River) के ऊपर बनाए गए 1.4 km लम्बे पुल को देश का सबसे लम्बा “एक्स्ट्रा-डोज़्ड” केबल-आधारित पुल बताया जा रहा है। 
  • 4 लेन के इस पुल के चालू हो जाने से अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग (Ahmedabad-Mumbai National Highway) पर यातायात अपेक्षाकृत सुगम होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि यह राजमार्ग देश के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक है।
8. रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी पुस्तक के लेखक कौन है?
  • रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी पुस्तक के लेखक यासिर उस्मान है| इस पुस्तक में रेखा के बचपन एवं उनके बॉलीवुड के सफ़र के बारे वर्णन किया गया है| इस पुस्तक में उभरते सुपरस्टार के साथ उनके संबंधो के बारे में तथा उनके पति की चौकने वाली आत्महत्या के बारे भी वर्णन किया गया है|
----------------------------------------

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@


Daily Current Affairs Gallery

Daily Current Affairs // March 8-9, 2017 करेण्ट अफेयर्स 

Daily Current Affairs // March7 , 2017 करेण्ट अफेयर्स

***************************************

Daily Current Affairs Adda Visit our page

Join us our Facebook Page

Post a Comment

0 Comments