शब्द संसार - देश का सबसे बड़ा केबल ब्रिज, अब गुजरात में

शब्द संसार : देश का सबसे बड़ा  केबल ब्रिज, अब गुजरात में 

कुछ खास बातें -

  • भरूच जिले में नर्मदा नदी पर चार लेन के एक पुल का उद्घाटन करेंगे| इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है|
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है, इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है| इसे बनाने में 2 साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपये का खर्च हुआ|
  • अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाइवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी, इस ब्रीज पर हमेशा से जाम लगता रहा है लेकिन दो साल से ज्यादा लग रहा था क्योंकि यहां ब्रीज का काम चल रहा था|
***************************************************

Visit on more content>>>>>>>>

HTTPS://DCAADDA2020.BLOGSPOT.IN  

Join us At Facebook page>>>>>>>>

HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/DCAADDA2020

Comments