Daily Current Affair : 12-Feb-2017

Daily Current Affair : 12-Feb-2017



1. ओपनर प्रकाश जयराम्मैया और कप्तान अजय कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी से भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार ट्वेंटी20 ब्लाइंड विश्व कप का खिताब जीता।  पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 197 रन बनाये। भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच प्रकाश ने 99 रन की नाबाद पारी खेली जबकि अजय कुमार रेड्डी ने रन आउट होने से पहले 43 रन बनाये।  इससे पहले 2012 में भी इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था जिसमें भारत विजयी रहा था।
  • बदर मुनीर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 570 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।  टूर्नामेंट में नौ में से आठ मैच जीतने वाली भारतीय टीम को प्रकाश और रेड्डी ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 112 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलायी।
2. नोटबंदी के दौरान सभी पार्टियों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सबसे ज्यादा नगद जमा कराया है। यह जानकारी फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट और आयकर विभाग के द्वारा आंकड़ों का विश्लेषण करने पर सामने आई है।
  • हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, 15 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों ने नोटबंदी के दौरान 167 करोड़ रुपये जमा कराए। इसमें से सबसे ज्यादा 104 करोड़ रुपये बीएसपी ने जमा कराए हैं। अन्य पार्टियों ने 63 करोड़ रुपये जमा कराए।
  • फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्र के मुताबिक, लगभग सभी 15.44 लाख करोड़ रुपये सरकार के पास जमा हो गए थे।
  • अभी हमने सभी छह राष्ट्रीय दल और नौ क्षेत्रीय दलों की जांच पड़ताल की है जिनकी विभिन्न राज्यों में सरकारें हैं।  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 4.75 करोड़ जबकि कांग्रेस ने 3.2 करोड़ रुपये जमा कराए।
3. बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम रविवार को रविचंद्रन अश्विन ने मेहमान टीम का आखिरी विकेट चटकाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने कप्तान और शतकधारी मुशफिकुर रहीम का विकेट लेते ही 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।
  • अश्विन ने मुशफिकुर का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन से पहले ये रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम था। डेल स्टेन ने 48 मैचों में 250 विकेटों का आंकड़ा छुआ था, जबकि अश्विन ने ये कमाल महज 45 टेस्ट में कर डाला। अश्विन ने इस मैच में दो विकेट अपनी झोली में डाले। बांग्लादेशी पारी के 128वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर को अश्विन ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर इतिहास रच डाला।
4. यूसुफ पठान जल्द ही हांगकांग टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे। वह भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने किसी विदेशी टी-20 लीग के साथ करार किया है।  यूसुफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बड़ोदरा क्रिकेट संघ (बीसीए) को 8 से 12 मार्च तक प्रस्तावित इस लीग में खेलने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया है।

5. छोटे शहरों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने के उद्देश्य से देश में एक नई एयरलाइंस ने रविवार को दस्तक दे दी है। जूम एयर के नाम से लांच हुई इस सर्विस की पहली उड़ान को नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह एयरलाइन अपने 50 सीटर वाले विमान से देश के सभी छोटे-बड़े शहरों को आपस में जोड़ेगी। जूम एयर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वो दिल्ली को देश के अन्य शहरों जैसे कि कुल्लू, धर्मशाला, जोरहट, दीमापुर, दुर्गापुर, रांची, लखनऊ, शिलांग, कोलकाता, औरंगाबाद आदि को पहले चरण में जोड़ेगा।
 6. बहन की ससुराली संपत्ति पर भाई का हक नहीं: सुप्रीम कोर्ट
  • यायमूर्ति दीपक मिश्रा और आर. भानुमति की पीठ ने कहा, ‘अनुच्छेद (15) में इस्तेमाल भाषा में स्पष्ट कहा गया है कि पति और ससुर की पैतृक संपत्ति पति या ससुर के वारिस को ही हस्तांतरित की जा सकती है। जिससे उस महिला को विरासती संपत्ति दी जा सकती है।’ शीर्ष अदालत ने यह अहम फैसला उत्तराखंड हाईकोर्ट के मार्च 2015 के फैसले को बरकरार रखते हुए इसे चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।
--------------------------------------------------------
At Read more.....


https://dcaadda2020.blogspot.in 

Like us At FB page......

https://www.facebook.com/Dcaadda2020

Comments