भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) Quiz Part - 1

भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) Quiz Part - 1 

------------------------------------------

 A. कबीर की वाणी किस ग्रंथ में संकलित हैं ?
    -बीजक
B.गुरुनानक का जन्म कहां हुआ ?
    -गुरूनानक का जन्म पंजाब के तलवण्डी में 1469 ई. को हुआ ।
C. नानक ने किस धर्म की स्थापना की ?
     -सिख

D.किस सूफी संत से गुरुनानक प्रभावित थे ?
    -सूफी संत बाबा फरीद
E.नानक वाणी किस ग्रंथ में संकलित हैं ?
     -गुरुग्रंथ साहब
F.चैतन्य ने क्या किया ?
   -इन्होंने गोसाई संघ की स्थापना की ।
G.चैतन्य ने किसकी भक्ति पर जोर दिया ?
    -कृष्ण भक्ति
H.चैतन्य ने किस दर्शन का प्रतिपादन किया ?
   -अचिंत्य भेदाभेदवाद दर्शन
I.भक्ति आंदोलन की शुरुआत कहां से हुई ?
    -दक्षिण भारत
J.अद्वैतवाद का दर्शन किन्होंने दिया ?
    -शंकराचार्य
K.भक्ति आंदोलन के प्रसार का श्रेय किसे जाता है ?
     -12 अलवार, 63 नयनार और संतों को ।
L.दक्षिण भारत से भक्ति आंदोलन को उत्तर भारत लाने का श्रेय  किसेजाता है ?
     -रामानंद
M.दक्षिण भारत से भक्ति आंदोलन को उत्तर भारत किस समय लाया गया ?
      -12वीं सदी
N.रामानुजाचार्य का जन्म कब और कहां हुआ ?
      -1017 ई. में पेरम्बुर में ।
0. रामानुजाचार्य ने कौन-सा दर्शन दिया ?
    -विशिष्टाद्वैत
P. वैष्णव संत रामानंद से रामानुजाचार्य का क्या संबंध था ?
   -रामानुजाचार्य के शिष्य थे संत रामानंद
Q. किसने भक्ति साधना को मोक्ष का मार्ग बताया ?
     -रामानंद
R.कबीरदास का जन्म कहां हुआ ?
      -कबीरदास का जन्म सन् 1425 ई. में वाराणसी के निकट लहरतारा के पास हुआ था ।
S.किसकी भक्ति कविताओं को अभंग कहा जाता है ?
     -तुकाराम
T.शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
     -रामदास
U.आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ
            पीठ------------------------------------------------------- स्थान
           1.ज्योतिष पीठ---------------------------------बद्रीनाथ (उत्तराखंड)
           2.गोवर्धन पीठ-----------------------------------पुरी (उड़ीसा)
          3.शारदा पीठ-------------------------------------द्वारिका (गुजरात)
          4.श्रृंगेरी पीठ------------------------------------- मैसूर(कर्नाटक)
V.चार भक्ति सम्प्रदाय
    1.श्री सम्प्रदाय ---------------रामानुजाचार्य
     2.ब्रह्म सम्प्रदाय---------------मध्वाचार्य
      3.रुद्र सम्पद्राय --------------विष्णुस्वामी
      4.सनक सम्प्रदाय --------निम्बार्काचार्य
W.किस मुगल शासक ने दादू दयाल को धार्मिक चर्चा के लिए फतेहपुर सीकरी आमंत्रित किया था ?
    -अकबर
X.दादू दयाल ने किस संप्रदाय की स्थापना की ?
    -निपख संप्रदाय
Y. महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है ?
    -ज्ञानदेव या ज्ञानेश्वर
Z.रैदास ने कौनसे संप्रदाय की नींव रखी ?
     -रैदासी संप्रदाय की

Updates Coming Soon..............

Comments