Current Affairs Notes : Some important appointments till 1,2,3,4 January, 2017

1.पॉल रेयान फिर चुने गए प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष 

--46 साल के पॉल रेयान को एक बार फिर से अमरीकी प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष चुना गया है। अमरीकी सांसदों ने बहुमत से पॉल रेयान को प्रतिनिधि सभा का स्पीकर निर्वाचित किया है।

2.पाकिस्तान के नए मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण की

--न्यायाधीश मिया साकिब निसार ने पाकिस्तान के 25वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ग्रहण कर ली। निसार ने न्यायाधीश अनवर जहीर जमाली का स्थान लिया, जो  सेवानिवृत्त हो गए।  पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलायी।18 फरवरी, 2010 को उनकी नियुक्ति शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में हुई थी। वह लाहौर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रह चुके हैं।

3.भारतीय मूल का व्यक्ति किर्गिस्तान में शीर्ष सैन्य पद पर नियुक्त

--शेख रफीक मोहम्मद को किर्गिस्तान का मेजर जनरल नियुक्त किया गया है। इस मध्य एशियाई देश में एक भारतीय ने शायद ही कभी सेना का यह उच्च पद हासिल किया हो।केरल से ताल्लुक रखने वाले शेख रफीक मोहम्मद को एक आधिकारिक समारोह में किर्गिस्तान के रक्षा मंत्री अली मिर्जा द्वारा किर्गिस्तान का मेजर जनरल नियुक्त किया गया।

4.रोमानिया: सोरिन ग्रिनडेनू को देश का प्रधानमंत्री नामित किया

--रोमानिया के राष्ट्रपति ने सोशल डेमोक्रेट सोरिन ग्रिनडेनू को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया है।

5.एनडीएमसी ने स्वच्छ एम्बसेडर के तौर पर की ओलंपिक पदक विजेता, एवरेस्ट विजेता की नियुक्ति

--नई दिल्ली नगर निगम ने रियो ओलंपिक पदक विजेता एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दीपा मलिक तथा कृत्रिम पैरों के सहारे माउंट एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ चुकी पहली महिला अरूणिमा सिन्हा को अपने स्वच्छ कार्यक्रम के लिए ब्रांड एम्बसेडर नियुक्त किया है।

6.डेविड आर सिम्लिह बने यूपीएससी के नये अध्यक्ष 

--राष्ट्रपतिने  डेविड आर सिम्लिह को यूपीएससी  का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह 21 जनवरी 2018 को अपने सेवानिवृति तक या फिर अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे। पूर्व आईएएस अधिकारी अलका सिरोही का स्थान लेंगे।

7.प्रीति सदन ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया

--IAS (AP:1983) की अधिकारी सुश्री प्रीति सदन ने उपभोक्ता मामलें खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। सुश्री प्रीति सदन ने अर्थशास्त्र में एम.फिल किया है। सुश्री सूडान हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और तेलुगू में निपुण हैं।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥






Comments