सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग -3

सामाजिक व धार्मिक आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 


---------------------------------------------------------

1. देवबंद आंदोलन कहाँ से आरंभ हुआ— देवबंद, सहारनपुर (उ.प्र)
2.भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया— 1843 ई.
3.20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था— अहरार
4. ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है— एकेश्वरवाद
5.राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ— तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन
6.‘भारत भारतीयों के लिए है’ यह किसने कहा था— दयानंद सरस्वती ने
7. अहमदिया आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया— मिर्जा गुलाम अहमद द्वारा
8.‘मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एक ईश्वर’ यह वचन किसने कहा— श्रीनारायण गुरु 
9.स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों का वर्णन किस पुस्तक में मिलता है— सत्यार्थ प्रकश में
10.‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे— हेनरी विवियन डेरोजियो
11. विनायक दामोदर सावरकर ने आजीवन कारावास की सजा किस जेल में काटी थी- सेल्युलर जेल
12. गांधीजी व बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के मध्य हुए पुना समझौते के अनुसार प्रांतीय विधायिका में दलितों के लिए सुरक्षित स्थान थे -131
13. महात्मा गांधी के साथ निम्न मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी-शौकत अली
14. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा सम्बंध था-भारतीय दलित वर्ग
15.राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के पश्चात किसने ब्रम्ह समाज की बागडोर संभाली- रामचन्द्र विद्यावागीश
sharing is caring.................
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है........................
At Read more

Comments