Congress Leader and Ex-Union Minister LP Shahi passes away At 98

Dear Readers,

पूर्व मंत्री और बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही (एलपी शाही) का आज (शनिवार) सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 साल के थे।

  1. वैशाली जिले के रहने वाले शाही 1984 में एक बार मुजफ्फरपुर से सांसद रहे। 1989 में जॉर्ज फ़र्नान्डिस से चुनाव हार गए थे।  
  2. एलपी शाही के राजनीति से हटने के बाद उनके बेटे हेमंत शाही ने विरासत संभाली लेकिन 1994 में हेमंत शाही की हत्या के बाद उनकी पत्नी और एलपी शाही की बहू वीणा शाही ने विरासत संभाली। वीणा शाही बिहार में मंत्री भी थीं।  
  3. एलपी शाही का जन्म 1 अक्टूबर, 1920 को हुआ और आजादी के आंदोलन में शामिल होकर कई बार जेल भी गए। 
  4. बिहार में 1952-57, 57-62,67-68, 69-71, 72-77, 80-84 तक विधायक रहे। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें। 

Comments