Dear Aspirants,
इस साल आज यानि 13 मई को मातृ दिवस (मदर्स डे) मनाया जा रहा है। दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता बहुत ही खास होता है। मां शब्द में ही अथाह प्रेम और समर्पण की भावना छुपी हुर्ई है।
इस साल आज यानि 13 मई को मातृ दिवस (मदर्स डे) मनाया जा रहा है। दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता बहुत ही खास होता है। मां शब्द में ही अथाह प्रेम और समर्पण की भावना छुपी हुर्ई है।
- आइंस्टीन, एपीजे अब्दुल कलाम, न्यूटन, महात्मा गांधी, विवेकानंद जैसे सभी महापुरुषों की सबसे पहली गुरू एक मां ही होती है।
- मां के इसी प्यार, समर्पण और ताकत को सम्माने देने के लिए गूगल ने मदर्स डे पर एक बेहतरीन रंग-बिरंगा डूडल बनाया है। इस डूडल में एक मादा डायनासोर और बच्चा डायनासोर है।
- आज मर्दस डे मनाने वाले देशों में अमेरिका, कनाडा, इंडिया, ब्राजील, यूक्रेन, जापान और आस्ट्रेलिया जैसे कुल 46 देशों के नाम शामिल हैं।
- पहली बार मदर्स डे 1908 में अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में मनाया गया, इसके लिए ऐना जार्विस नाम की एक महिला ने अपनी मां की याद में वर्जीनिया में कार्यक्रम आयोजित किया था। ऐना की मां की मौत 1905 में हुई थी।
- माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 के तहत आरोपी बेटों को तीन माह की सजा का प्रावधान है।
- माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण बिल 2018 के तहत बच्चों की परिभाषा का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है।
- वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बच्चों की परिभाषा में दत्तक या सौतेले बच्चों, दामाद और बहुओं, पोते-पोतियों, नाती-नातिनों और ऐसे नाबालिगों को भी शामिल करने की सिफारिश की गयी है जिनका प्रतिनिधित्व कानूनी अभिभावक करते हैं, मौजूदा कानून में सिर्फ सगे बच्चे और पोते - पोतियां शामिल हैं।
- यूपीएससी परीक्षा-2017 में हरियाणा की अनु कुमारी ने दूसरा रैंक हासिल किया। अनु के लिए सबसे मुश्किल फैसला अपने बेटे से अलग रहना था। अभी उनका बेटा चार साल का है।
0 Comments