Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Nagaland : नेफियो रियो (Nefio Rio) चौथी बार बने मुख्यमंत्री

Dear Readers,
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष नेफियू रियो ने आज (8 मार्च) कोहिमा के लोकल ग्राउंड में शपथ ग्रहण की। उन्होंने चौथी बार बतौर राज्य के मुख्यमंत्री शपथ ली। राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने रियो को शपथ दिलाई।
  1. पहली बार नागालैंड में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी इस तरह से राजभवन के बाहर सार्वजनिक रूप से शपथ ली है।
  2. कोहिमा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल और मेघालय के नए नवेले मुख्यमंत्री कोनराड संगमा शामिल हुए. केंद्र की ओर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी शिरकत की।
  3. 1 दिसंबर, 1963 को कोहिमा के लोकल ग्राउंड से ही तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नागालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी।
  4. उल्लेखनीय है कि टी. जियालांग के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने नेफ्यू रिओ को मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए 16 मार्च तक विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा है।
  5. राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने संविधान के प्रावधान 164 की धारा (1) के तहत रियो को मुख्यमंत्री नियुक्त करने की घोषणा की। 
नेफियू रियो के बारें में...
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष नेफियू रियो ने आज (8 मार्च) कोहिमा के लोकल ग्राउंड में शपथ ग्रहण की। उन्होंने चौथी बार बतौर राज्य के मुख्यमंत्री शपथ ली। राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने रियो को शपथ दिलाई।
  1. 1974 में कोहिमा डिस्ट्रिक्‍ट यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के युवा मोर्चे के अध्‍यक्ष बने। 
  2. 1984 में नॉदर्न अंगामी एरिया काउंसिल के चेयरमैन रहे, वह इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की नागालैंड शाखा के वाइस प्रेसीडेंट भी रहे।
  3. 1989 में रियो ने नॉदर्न अंगामी-द्वितीय सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव जीता।
  4. 1993 में कांग्रेस के टिकट पर दोबारा नॉदर्न अंगामी-द्वितीय सीट से चुनाव जीता।
  5. 2002 मेंं नागालैंड की समस्‍या पर तत्‍कालीन सीएम एससी जमीर से मतभेद होने पर इस्‍तीफा दिया।
  6. कांग्रेस से इस्‍तीफे के बाद रियो ने नागा पीपुल्‍स फ्रंट (एनपीएफ) ज्‍वाइन किया, उनके नेतृत्‍व में डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड (डीएएन) गठित हुआ।
  7. 6 मार्च, 2003 को नेफियू रियो पहली बार नागालैंड के मुख्‍यमंत्री बने।
  8. सबसे बड़े दल डीएएन के नेता होने के कारण उन्‍हें राज्‍यपाल ने 12 मार्च, 2008 को सरकार बनाई।
  9. 2013 में नागालैंड में एनपीएफ ने बहुमत से विधानसभा चुनाव जीता और रियो तीसरी बार मुख्‍यमंत्री बने।
  10. जनवरी 2018 को एनपीएफ के भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद रियो एनडीपीपी में शामिल हुए। एनडीपीपी का अलायंस भाजपा से है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें। 

Post a Comment

0 Comments