Dear Readers,
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सह-मेजबानी में आयोजित किए जा रहे "पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा शिखर सम्मेलन" में 11 मार्च, 2018 को फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नाइजीरिया, गैबन, सेशेल्स, घाना, रवांडा, फिजी, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत 23 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, 10 देशों के मंत्री समेत 121 देशों (61 अलायंस+32 देशों ने रूपरेखा) के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का औपचारिक उद्घाटन किया।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संयुक्त रूप से समिट की अध्यक्षता की।
- आईएसए के पहले संस्थापन सम्मेलन में यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक के प्रेसिडेंट और अध्यक्ष वर्नर होयर, ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष केवी कामथ, एनर्जी एंड नेचुरल रिसोर्सेस, यूरोपियन बैंक फॉर रीकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर नंदिता प्रसाद और एशियन डेवलपमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट बेनबैंग सुसानटोनो शामिल हैं।
- पीएम मोदी ने अक्टूबर 2015 में दिल्ली में हुए भारत-अफ्रीका सम्मेलन और नवंबर, 2015 में पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हुए संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में इसे लांच किया था। एक साल बाद 15 नवंबर, 2016 को मोरक्को में हुए CoP-22 सम्मेलन में इसकी रूपरेखा को देशों के समक्ष हस्ताक्ष्ार के लिए रखा गया। आईएसए का मुख्यालय भारत के गुरुग्राम शहर में है। इसकी आधारशिला जनवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने संयुक्त रूप से रखी थी।
- बता दें कि चीन सोलर एनर्जी में सबसे ज्यादा 98.4% प्रोडक्शन करता है। इसके बाद जापान, जर्मनी, यूएस और इटली का नंबर आता है।
- फ्रांसीसी कंपनी एनर्जी सोलर की ओर से मिर्जापुर जिले के छानबे ब्लॉक के दादर कला गांव में स्थापित यूपी के सबसे बड़े 75 मेगा वाट वाले सोलर बिजली प्लांट का उद्घाटन 12 मार्च, 2018 को होगा। प्लांट का उद्घाटन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के हाथों से होगा। इस प्लांट को लगभग 382 एकड़ में 650 करोड़ रुपये की लागत से सौर उर्जा आधारित बिजली प्लांट लगा है।
0 Comments