Sex ratio at birth (SRB) dips in 17 of 21 large states, Gujarat tops list

Dear Readers,
नीति आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि देश के 21 बड़े राज्यों में से 17 राज्यों में जन्म के समय लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गई है। गुजरात मे गिरावट 53 प्वाइंट नीचे पहुंच गई है।

  1. नीति आयोग द्वारा जारी इस रिपोर्ट के अनुसार, जन्म के समय लिंगानुपात मामले में 10 या उससे ज्यादा प्वाइंट्स की पर्याप्त गिरावट होने वाले राज्यों में से एक गुजरात में प्रति 1,000 पुरुषों पर 907 महिलाओं के अनुपात से गिरकर अब 854 हो गया है।
  2. यहां साल 2012-14 ( आधार वर्ष) से 2013-15 (संदर्भ वर्ष) के बीच 53 प्वाइंट्स की गिरावट हुई है।
  3. स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के बाद हरियाणा (35 प्वाइंट्स), राजस्थान (32 प्वाइंट्स), उत्तराखंड (27 प्वाइंट्स), महाराष्ट्र (18 प्वाइंट्स), हिमाचल प्रदेश (14 प्वाइंट्स), छत्तीसगढ़ (12 प्वाइंट्स) और कर्नाटक (11 प्वाइंट्स) की गिरावट हुई है।
  4. रिपोर्ट विशेष तौर पर ये कहा गया हैं कि "प्री कंसेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, 1994 को लागू करने और लड़कियों के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है।"
  5. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जन्म के समय लिंगानुपात के मामले में पंजाब में सुधार हुआ है। यहां 19 प्वाइंट्स की वृद्धि हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 10 प्वाइंट्स तथा बिहार में नौ प्वाइंट्स की वृद्धि हुई है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments