Dear Readers,
तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित कांची कामकोटी पीठ के 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का बुधवार यानि 28 फरवरी, 2018 को निधन हो गया है।
कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन |
- जयेंद्र सरस्वती को कांचीपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे।
- अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, शंकराचार्य सरस्वती को सांस लेने में तकलीफ आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- कांची शंकराचार्य नवंबर, 2017 में दिल्ली आए थे।
- कांची कामकोटी पीठ के 69वें मठप्रमुख थे।
- जयेन्द्र सरस्वती का जन्म 18 जुलाई, 1935 को को हुआ था।
- 22 मार्च 1954 को चंद्रशेखेन्द्ररा सरस्वती स्वामीगल ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
- आपको बता दें कि 2014 में शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती खुलकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के पक्ष में आ गए थे।
- गौरतलब है कि 2004 में हुई कांचीपुरम वर्दराजन पेरुमल मंदिर के मैनेजर ए. शंकररमन की हत्या के मामले में जयेन्द्र सरस्वती का नाम आया था।
0 Comments