Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Sergei Eisenstein : Google honors Sergei Eisenstein, the 'father of the montage'

Dear Readers,
गूगल ने सोवियत रूस के फिल्ममेकर सर्गेई आइजेंस्टाइन की 120वीं जयंती पर श्रंद्धांजलि दी
गूगल ने 22 जनवरी, 2018 का डूडल रशियन फिल्‍ममेकर सेर्गे आइसेन्स्टाइन के नाम पर डिजाइन किया है। सेर्गे आइसेन्स्टाइन को "फादर ऑफ मोंटाज" भी कहा जाता है। 

  1. सेर्गे मिखाइलोविच आइसेन्स्टाइन का जन्म 22 जनवरी, 1898 लाटविया के रिगा में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। जो एक सोवियत फिल्म निर्देशक और फिल्म थिओरिस्ट थे।
  2. सेर्गे के पिता का नाम मिखाइल ओसिप्रोविच ईसेनस्टीन (जर्मन यहूदी पिता) और माँ का नाम जूलिया इवानोवाना कोनेत्सया (स्वीडिश मूल की) था। सेर्गे के पिता एक वास्तुकार और उनकी मां एक समृद्ध व्यापारी की बेटी थीं।
  3. सेर्गे ने अपने पिता की ही तरह आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग का अध्ययन किया। 1918 में सेर्गे ने स्कूल छोड़ा और बोल्शेविक क्रांति में अपना योगदान देने के उद्देश्य से रेड आर्मी में शामिल हो गए, हालांकि उनके पिता मिखाइल ने विपरीत पक्ष का समर्थन किया।
  4. 1923 में सर्गेई आइजेंस्टाइन ने फिल्म थ्योरिस्ट (विचारक) के रूप में काम करना शुरू कर दिया।
  5. 1925 में सेर्गे आइसेन्स्टाइन की पहली साइलेंट फिल्म "स्ट्राइक" रिलीज हुई। उसके बाद सेर्गे की बेटलशिप पोट्मकिन (1925) और ओक्टोबर (1928) सिनेमाघरों में आई।
  6. मात्र 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। 11 फरवरी, 1948 में उन्होंने दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments