Ex-Planning Commission member and bureaucrat, NK Singh appointed chairman of 15th Finance Commission

Dear Readers,
Nand Kishore Singh, chairman of 15th Finance Commission

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के पूर्व आइएएस अफसर नन्द किशोर सिंह को 15वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया है। एनके सिंह मार्च 2014 से भाजपा के सदस्य हैं और मोदी सरकार ने सोच-समझ कर उन्हें यह जिम्मेवारी दी है। एनके सिंह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान कई अहम पदों पर थे और उन्होंने उस दौरान कई मोर्चों पर बड़ी भूमिका निभाई थी।

  • नीति आयोग के पूर्ववर्ती योजना आयोग के पूर्व सदस्य एन के सिंह को सोमवार को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • भारत और जापान के बीच रिश्ते बेहतर बनाने में उल्लेखनीय प्रयास करने के लिए पूर्व सांसद एनके सिंह को जापान सरकार सम्मानित करेगी। जापान सरकार ने 29 अप्रैल को इस संबंध में एनके सिंह को सूचना दी है। आगामी 10 मई को जापान की राजधानी टोक्यो स्थित इंपेरियल पैलेस में 'राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार' नामक विशेष कार्यक्रम में जापानी प्रधानमंत्री एन के सिंह को वहां के प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित करेंगे।        इस अवार्ड को ग्रहण करने के लिए जापान सरकार के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा ने खासतौर से पूर्व सांसद को आमंत्रित किया है। भारत में जापान के राजदूत केंजी हेरामत्सू ने शुक्रवार को जापान सरकार के इस निर्णय  की जानकारी एनके सिंह को दी। श्री सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • वाजपेयी जी ने संचार क्रांति के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था, जिसमें एनके सिंह शामिल थे।
  • जुलाई 1996 से अगस्त 1998 तक वे देश के राजस्व सचिव थे और उसी दौरान इनकम टैक्स की दर 15, 30 व 40 प्रतिशत से कम कर 10, 20 व 30 प्रतिशत कर दी गयी थी।
  • वाजपेयी के कार्यकाल में हाइवे प्रोजेक्ट व स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के लिए यादगार काम हुआ था।
15वां वित्त आयोग....
जारी अधिसूचना के अनुसार, 15वें वित्त आयोग में पूर्व आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी, वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र और जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनूप सिंह बतौर सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
  • 15वां वित्त आयोग, अक्तूबर 2019 में अपनी रिपोर्ट देगा।   
  • आयोग केंद्र और राज्य सरकारों के वित्त, घाटे, कर्ज स्तर और राजकोषीय अनुशासन प्रयासों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा। 
  • आयोग मजबूत राजकोषीय प्रबंधन के लिए राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की व्यवस्था पर सुझाएगा। 
  • 15वें वित्त आयोग की सिफारिशें 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले 5 साल की अवधि के लिए होंगी।
  • संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत वित्त आयोग को सकल कर प्राप्तियों को केंद्र और राज्यों के बीच बंटवारे की संस्तुति करनी होती है। 
  • आयोग केंद्र से राज्यों को मिलने वाले अनुदान के नियम भी तय करता है।
  • उल्लेखनीय है कि वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है जिसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत हर 5 साल में होता है।   
क्या है वित्त आयोग....
  • वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है जिसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत हर पांच साल में होता है। 
  • आयोग केंद्र से राज्यों को मिलने वाले अनुदान के नियम भी तय करता है। इसके अलावा, आयोग संबंधित नीति और नियामकों में बदलाव कर इन्हें व्यापार के अनुरूप बनाने के साथ श्रम सुधार को बढ़ावा देने में हुई प्रगति की जांच भी करता है। 
  • ज्ञातव्य है कि चौदहवें वित्त आयोग का गठन 2 जनवरी 2013 को हुआ था। इसकी संस्तुतियां 1 अप्रैल 2015 से पांच साल के लिए लागू हुईं थी, जिसका कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगा।

नन्द किशोर सिंह जी के बारे में...

  • एनके सिंह का जन्म 27 जनवरी, 1941 को कोलकाता में हुआ था। उनका पैतृक निवास बिहार के पूर्णिया जिले में था।
  • एनके सिंह ने पटना के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की। बाद में उन्‍होंने दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में एम.ए. किया। 
  • दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स से उन्‍होंने अर्थशास्‍त्र में परास्‍नातक किया। इसके बाद सिविल सेवा में चयनित हुए। उस समय सुखमॉय चक्रवर्ती, अमर्त्‍य सेन और जगदीश भगवती जैसे जानेमाने अर्थशास्‍त्री वहां पढ़ाया करते थे। 
एनके सिंह जी का कैरियर प्रोफाइल..
  1. आईएएस बनने से पहले 1963 में वे सेंट स्‍टीफेंस में ही अर्थशास्‍त्र पढ़ाते थे। बाद में 1964 में उन्‍होंने आईएएस ज्‍वाइन की और उन्‍हें बिहार कैडर दिया गया। 
  2. 1969-71 में वाणिज्य मंत्रालय में ट्रेड पॉलिसी डिवीजन में अवर सचिव/ उपसचिव। 
  3. 1973-77 उपरोक्त विभाग में प्रभारी मंत्री के विशेष सहायक। 
  4. 1977-79 बिहार सरकार के सिंचाई विभाग में विशेष सचिव। 
  5. 1979-80 बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष। 
  6. 1981-85 जापान स्थित भारतीय दूतावास में मंत्री (आर्थिक एवं वाणिज्यिक मामले)। 
  7. 1987-1990 अतिरिक्त वित्त आयुक्त, बिहार सरकार। 
  8. 1990 मई- 1991 जून : केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव। 
  9. 1991 जून -1993 मई : वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग में संयुक्त सचिव। 
  10. 1993 मई-1995 अगस्त : वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग में अतिरिक्त सचिव।  
  11. 1995 अगस्त-1996 जुलाई : व्यय सचिव, सार्वजनिक निवेश विभाग के अध्यक्ष। 
  12. 1996 अगस्त-1998 अगस्त : वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव। 
  13. 1998 अगस्त-2001 अप्रैल : प्रधानमंत्री के सचिव (प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार)।  
  14. प्रधानमंत्री के व्यापार और उद्योग परिषद के सदस्य सचिव।  
  15. प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सचिव।  
  16. दूरसंचार पर कार्यबल के सदस्य सचिव।  
  17. इंफ्रास्ट्रक्चर पर गठित कार्यबल के सदस्य सचिव।  
  18. 2001 मई-2004 जून योजना आयोग के सदस्य (राज्यमंत्री के समकक्ष), ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और सुधार पर गठित कार्यबल के अध्यक्ष।  
  19. 2008 में जनता दल (यूनाइटेड)से राज्यसभा के लिए निर्वाचित।
बाहरी कड़ियाँ-
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/15th-finance-commission-constituted-under-the-chairmanship-of-nk-singh-1511844405-1
https://www.ndtv.com/india-news/former-planning-commission-member-nk-singh-appointed-15th-finance-commission-chairman-1780855
https://en.wikipedia.org/wiki/N._K._Singh

Comments