Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

केंद्र सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' सूची में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान (Uttar Pradesh is first ranked in the 'Cleanliness Service' list of the Central Government)

Dear Readers,
केंद्र सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान दिया गया है। एक अधिकारी ने 4 अक्टूबर, 2017 को इसकी जानकारी दी।.
  • इस साल 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच राज्य में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत सरकार ने 3,52,950 शौचालय बनवाकर इस उपलब्धि को हासिल किया।  
  • देश भर में कुल 18,24,549 टॉयलेट में से उत्तर प्रदेश में 3,52,950 टायलेट बने हैं जिसके लिए उत्तर प्रदेश को पहला स्थान दिया गया है। 
  • राजस्थान ने 2,54,953 टॉयलेट बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि कर्नाटक ने 2,41,708 टॉयलेट बनाकर देश में तीसरा स्थान हासिल किया है।  
  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सहनपुर नगर पंचायत को पहली खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया है। 
  • अपर मुख्य सचिव चंचल कुमार तिवारी ने कहा- उत्तर प्रदेश के 98,604 गांवों में से 12,542 गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं।

"राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 15 सितम्‍बर, 2017 को उत्तर प्रदेश के कानपुर के ईश्‍वरीगंज गांव में राष्‍ट्र व्‍यापी स्‍वच्‍छता अभियान 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारंभ किया था। 15 दिन तक चलने वाला यह अभियान 2 अक्टूबर, गांधी जयंती को समाप्त होगा।"

स्रोत लिंक- 

http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67145 

http://www.khabarindiatv.com/india/uttar-pradesh-swachhata-hi-seva-abhiyan-uttar-pradesh-first-rank-532548

Post a Comment

0 Comments