Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point) ~ सामान्य विज्ञान (परीक्षा में पूछे गए प्रश्न-उत्तर)

Dear Aspirants,

'ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point)' में आज 'सामान्य विज्ञान' हैं

अक्सर परीक्षा में कई बार पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न....

कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप- बढ़ जायेगा
पराध्वनिक विमानों की चाल होती है- ध्वनि की चाल से अधिक
झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप-  बढ़ जाता है
'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है? 2 सेकेण्ड
खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? कैलोरी में
पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है? प्लाज्मा
आनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाली वनस्पति विज्ञान की  शाखा को कहते हैं? आनुवंशिकी विज्ञान
एसआई-पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई  क्या है? डायोप्टर
डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? वातावरण में ध्वनि
जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है? जीवाश्मों का
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? द्रव्यमान
चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है? हिप्पोक्रेटस
कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? इंजन को ठण्डा रखना
किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है,तो लेंस- उत्तल होगा
यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा? 12 घण्टे का
चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि- पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता
'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है? बैंगलोर में
श्वेत (सफ़ेद) रक्त कणिकाओं का क्या कार्य है? रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण  करना
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है? छोटी आँत में
जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है? टिशु कल्चर
दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? पाँच
वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं?थियोफ्रेस्टस
एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग- बढ़ जायेगा
इत्र की तीखी गंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है? सेरीब्रम
अंडाणु का निषेचन प्रायः होता है? फैलोपियन ट्यूब मे
दर्द दूर करने वाली दवाओ को क्या कहते है? एनाल्जेसिक
तारो के टिमटिमाने का कारण क्या है? अपवर्तन  
मानव में कशेरुको की कुल संख्या कितनी होती है? 33

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments