Dear Aspirants,
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान को ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स (निचला सदन) में ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया है।
http://m.navodayatimes.in/news/filmi-duniya/salman-khan-honoured-with-global-diversity-award-at-britain-house-of-commons/55584/
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान को ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स (निचला सदन) में ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया है।
- सलमान खान को यह अवार्ड भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज ने प्रदान किया।
- उन्हें यह पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग में अभिनेता, निर्माता गायक और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर उनके योगदान के लिए दिया गया हैं।
- उन्होंने अपने गैर सरकारी संगठन 'बीइंग ह्यूमन' ने गरीब जनता के सहयोग और विकास के लिए बहुत काम किया।
- उल्लेखनीय हैं कि इस अवॉर्ड से पहले भी बॉलीवुड कलाकारों जैसे महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, फार्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन और चीन के एक्शन किंग जैकी चेन को भी ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
About Salman Khan....
- अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान, एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता, टेलीविजन व्यक्तित्व, गायक और परोपकारी है।
- फोर्ब्स के अनुसार, अगस्त 2017 तक, वह दुनिया में नौवां सबसे अधिक भुगतान करने वाले अभिनेता हैं और शाहरुख खान के बाद भारत में दूसरे सबसे ज्यादा भुगतान किया जाता है।
http://m.navodayatimes.in/news/filmi-duniya/salman-khan-honoured-with-global-diversity-award-at-britain-house-of-commons/55584/
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments