Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Current Affairs Notes : 12वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास (12th India-Nepal Joint Battalion Level Exercise)

Dear Aspirants,

भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण 2017' के 12वें संस्करण का आयोजन आर्मी बैटल स्कूल सालझंडी, नेपाल में किया जा रहा है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक ‘सूर्य किरण’  सैनिकों की भागीदारी के मामले में सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास है।

  • 3 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित युद्धाभ्यास अपनी तरह का 12वां संस्करण है।  
  • नेपाल के पश्चिमी जिला रूपनडेही में भारत और नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हुआ।
  • नेपाली सेना के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कार्की ने सूर्य किरण अभ्यास का उद्घाटन किया।
  • इस अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व कुमाऊॅ स्काउट्स और नेपाल का प्रतिनिधित्व नारायन दल बटालियन कर रही है। 
  • इसमें भारत और नेपाल के करीब 300-300 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। 
  • यह सैन्याभ्यास उग्रवाद और आतंकवाद रोधी रणनीति पर केंद्रित होगा।  
  • संयुक्त युद्धाभ्यास पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियान पर केंद्रित होगा। 
  • आपदा प्रबंधन और आपदा राहत का संयुक्त अभियान भी इस युद्धाभ्यास का हिस्सा होगा।  
  • सूर्य किरण श्रेणी का युद्धाभ्यास भारत और नेपाल में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि  7 मार्च से 20 मार्च, 2017 के मध्य 11वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन सूर्य कमान के पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में पिथौरागढ़ उत्तराखंड में किया गया था|
  • सूर्य किरण सैन्य अभ्यास का आयोजन बारी-बारी से भारत और नेपाल में किया जाता है।

External Links:-

Post a Comment

0 Comments