Dear Aspirants,
प्रेरणादायक संवाद (Motivational Dialogues)....
"मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस रुकना नहीं चाहता"🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛🔛
आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न अवार्ड्स (आईएफएफएम ) में सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट एक्टर और कोंकणा सेन शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है। इस दौरान तब गौरव के क्षण आये जब भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मेलबोर्न की फेडरेशन स्क्वॉयर बिल्डिंग पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने तिरंगा फहराया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक......- 10-22 अगस्त, 2017 के मध्य ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ का आयोजन मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में किया गया।
- इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न के कार्यक्रम में ‘विविधता’ पर फोकस किया जो कि इसका मुख्य विषय है।
- प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इस फिल्म फेस्टिवल की ब्रांड एंबेसडर हैं।
- अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के प्रदर्शन से इस फेस्टिवल की शुरूआत हुई।
- इस साल आईएफएफएम में 20 भाषाओं की 60 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएँगी।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न में पुरस्कारों की सूची इस प्रकार हैं.....
- बेस्ट फिल्म- पिंक
- बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड- नितेश तिवारी (फिल्म दंगल )
- बेस्ट एक्टर अवार्ड- सुशांत सिंह राजपूत (फिल्म एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी)
- बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड- कोंकणा सेन शर्मा ( फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का)
- बेस्ट इंडियन फिल्म अवार्ड- लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
- बेस्ट एक्टर {विशेष उल्लेख(Special Mention)}- राज कुमार राव (ट्रैप्ड )
- बेस्ट फिल्म के लिए पीपुल्स च्वॉयस अवार्ड- "दंगल और बाहुबली-द कन्क्लूजन" दोनों
- लीडरशिप ऑफ़ द सिनेमा अवार्ड- करण जौहर
- समानता सिनेमा पुरस्कार- पूर्णा(निर्देशक/अभिनेता- राहुल बोस)
- एक्सीलेंस ऑफ़ इंडियन सिनेमा आवर्ड- ऐश्वर्या राय बच्चन
0 Comments