Current Affairs Notes : उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर किसे चुना गया हैं?

Dear Aspirants,

शिक्षा पर अनमोल विचार......

"जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है|"
                                           -बी. ऍफ़. स्किन्नर

______________________________________

प्रश्न:- हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसे उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की?

  1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  2. अक्षय कुमार 
  3. विद्या बालन
  4. सचिन तेंदुलकर 
  5. अमिताभ बच्चन

उत्तर एवं व्याखा(Answer & Explanation):-

  • अक्षय कुमार

व्याखा( Explanation):-

  • 4 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को प्रदेश में स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की।
  • ब्रांड एंबेसडर के रूप में वह प्रदेश में स्वच्छता व शौचालय के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
  • फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा" के प्रमोशन के अक्षय कुमार, भूमि पाटनेकर सहित फिल्म की टीम लखनऊ पहुंची जो 11 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी|
  • योगी सरकार ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है| फिल्म शौचालय को घर-घर पहुंचाने के संदेश पर बनी है|
  • 3 अगस्त, 2017 को अक्षय कुमार को "हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड" ने अपने आयुर्वेदिक उत्पाद ‘आयुष’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • 26 जुलाई 2017 को अक्षय कुमार को 'बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पेरेशन (BMC)' का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • बॉलीवुड के ‘मिस्टर खिलाड़ी’ अक्षय कुमार को 2016 में  प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का  ब्रैंड एंबेसडर भी बनाया गया था|  

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (प्रोफाइल)....  

  • राजीव हरी ओम भाटिया उर्फ अक्षय कुमार (9 सितंबर 1967) एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन व्यक्तित्व है| 
  • 2009- भारत सरकार का भारत का चौथा उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री |
  • 2008 - कनाडा के ओन्टेरियो विश्वविद्यालय में कानून उद्योग के डॉक्टरेट ऑफ़ लॉ ने फिल्म उद्योग में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए और सामाजिक कार्य में योगदान दिया। 
  •  2004- बॉलीवुड में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राजीव गांधी पुरस्कार।
  •  200 9- भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए आईआईएफए-फिक्की फ्रेम्स, "डैकेड पुरस्कार का सबसे शक्तिशाली मनोरंजन"|
  • 2017- रुश्तम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार| 

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥






Comments