Current Affairs Notes : Rajiv Kumar becomes 51st Chief Secretary of Uttar Pradesh

Dear Aspirants,

1981 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को 29 जून, 2017 को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।

  • बुलंदशहर निवासी और वरिष्ठता सूची में नंबर दो ( 1980 बैच के शैलेश कृष्ण ) राजीव उत्तर प्रदेश के 51वें मुख्य सचिव होंगे।
  • 28 जून 1958 को जन्मे राजीव जून 2018 में सेवानिवृत्त होंगे।
  • उन्हें राहुल भटनागर की जगह प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है। 
  • पिछले वर्ष 13 सितंबर को अखिलेश सरकार ने भटनागर को मुख्य सचिव बनाया था।
  • मौजूदा समय में राजीव कुमार केंद्र सरकार के शिपिंग मंत्रालय में थें।
  • वह सहारनपुर और मेरठ मंडल के आयुक्त भी रह चुके हैं। 
  • मथुरा और फीरोजाबाद के जिलाधिकारी के अलावा वह सचिव औद्योगिक विकास एवं प्रबंध निदेशक उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम, कानपुर एवं निदेशक सूडा के भी पद पर रहे हैं।
  • राजीव ने जुबिली इंटर कालेज लखनऊ से शिक्षा ग्रहण करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में एम-एससी किया। उन्होंने हॉवर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एमपीए) की भी शिक्षा ग्रहण की।  
प्रश्न- उत्तर प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव कौन है?
a) राजीव कुमार
b) आलोक रंजन
c) शैलेश कृष्ण
d) राहुल भटनागर
उत्तर-

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Comments