Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

TOP~10+ : Best Current Affairs/Daily Current Affairs/ हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी/डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update

Best Current Affairs/Daily Current Affairs/ हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी/करंट अफेयर्स इन हिंदी/डेली जीके अपडेट्स/Hindi Current Affairs in Q&A/Current Affairs in Hindi /Daily GK Update

Current Affairs in Hindi

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

1.  केन्द्रीय कैबिनेट ने विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) को समाप्त करने के लिए एक प्रस्ताव को 24 मई 2017 को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों की जाँच कर उन्हें अनुमति प्रदान करने के लिए गठित इस बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई थी? – 1991 में 
  • प्रारंभ में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधीन रखा गया था। 
  • 1996 में इस बोर्ड को औद्यौगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (Department of Industrial Policy and Promotion – DIPP) के तहत रखा गया |
  • 2003 में इसे पुनर्गठित कर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs – DEA) के तहत ला दिया गया था।
2. 23 मई 2017 को किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए महानिदेशक के रूप में चुना गया, जिसके चलते वे इस संगठन के प्रमुख बनने वाले पहले अफ्रीकी (first African) बन गए हैं? – डॉ. टेड्रॉस अधानॉम घेब्रेयेसुस
  • वे हांग कांग (Hong Kong) की मार्ग्ररेट चान (Margaret Chan) का स्थान लेंगे जो इस पद से 30 जून 2017 को सेवानिवृत्त होंगी।
  • इस प्रतिष्ठित पद के लिए हुआ यह चुनाव काफी कड़ा रहा तथा इसमें डॉ. टेड्रॉस ने ब्रिटिश दावेदार डॉ. डेविड नबारो (Dr. David Nabarro) को पराजित किया। वहीं पाकिस्तान की डॉ. सानिया निश्तर (Dr. Sania Nishtar) तीसरे स्थान पर रहीं।
3. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है?- 18 मई को 
  • अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का इस वर्ष का विषय “Museums and contested histories: Saying the unspeakable in museums” रखा गया है|
4. देश की पहली अण्डरवॉटर रेल सुरंग का काम मई 2017 के दौरान अपनी तय समयावधि से पूर्व पूरा हो गया। यह सुरंग किस राज्य में बन रही है? – पश्चिम बंगाल के हुगली नदी के नीचे (सुरंग 502 मीटर लम्बी) 
  • यह हावड़ा और कोलकाता के बीच मेट्रो जुड़ाव स्थापित करेगी। 
  • ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (East-West Metro) के तहत आने वाले इस परियोजना खण्ड का कार्य एफकॉस ट्रांसटॉनलस्त्रो (Afcons Transtonnelstroy) और कोलकाता मेट्रो रेलवे निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • इसके खनन के लिए एक विशाल सुरंग खोदने वाली मशीन (tunnel-boring machine – TBM) प्रयुक्त की गई जिसका नाम “रचना” (‘Rachna’) रखा गया।
5. हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? -  रेनू सती 
  • रेनू ने मदर डेयरी तथा मैनपावर समूह के एचआर डिटपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्य किये है| 
  • रेनू पेटीएम पेमेंट बैंक की पहली महिला सीईओ बनी हैं।
6. दुनिया के पहले रोबोट पुलिस अफसर को किस शहर में 24 मई 2017 को लाँच किया गया? – दुबई
  • UAE सरकार ने कहा है कि उसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक अपने पुलिस बल में 25% रोबोटों की तैनाती का है। हालांकि यह रोबोट अधिकारी मानव पुलिस का स्थान नहीं लेंगे।
7. किस टीम ने 24 मई 2017 को यूरोपा लीग 2017 (Europa League 2017) का खिताब जीत लिया? – मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United)  
  • फाइनल में डच क्लब एजेक्स एम्सटर्डम (Ajax Amsterdam) को 2-0 से आसानी से हरा दिया।
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों पॉल पोग्बा (Paul Pogba) और हेनरिख खितारयां (Henrikh Mkhitaryan) ने मैच के दोनों हाफ में गोल कर अपनी टीम की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई।
नोट :- उल्लेखनीय है कि यह फाइनल 22 मई 2017 को हुए मैनचेस्टर बम धमाकों की छाया के बीच खेला गया। मैनचेस्टर एरीना के एक रॉक कॉन्सर्ट में हुए इस धमाके में 22 लोग मारे गए थे तथा फाइनल से पहले मारे गए लोगों की स्मृति में एक मिनट का मौन भी रखा गया।
8. हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- हसन रूहानी को
  • रूहानी बाहरी दुनिया के साथ ईरान के संबंध बढ़ाने के पक्षधर रहे है| इन्हें उदारवादी और सुधार की मांग करने वाला धडा रूहानी का समर्थक माना जाता है|
9.  “SIMBEX संयुक्त सैन्य नौसेना अभ्यास” कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है? - चीन सागर में
  • यह भारत और सिंगापुर के बीच एक विपक्षी संयुक्त सैन्य अभ्यास है| भारत और सिंगापुर के मध्य 24वां विपक्षी सैन्य अभ्यास है|
10. मथुनी मैथ्यूज कौन थे? - आपरेशन एयरलिफ्ट के नायक
  • कुवैत में आधे से एक सदी तक भारतीय प्रवासी समुदाय के एक स्तम्भ थे| 
  • मैथ्यूज ने सद्दाम हुसैन की इराकी सेना द्वारा कुवैत पर हमला करने के बाद 1.7 लाख भारतीय नागरिकों की बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी| इन्हें ‘टोयोटा’ सनी के नाम से जाना जाता था| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
11. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ख़िताब किसने टीम ने जीता है? -मुंबई इंडियंस ने 
  • आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 से हराकर यह ख़िताब जीता है| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ख़िताब मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार जीता है|
12. हाल ही में फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब किसने जीता है?- बेंगलुरु एफसी ने 
  • फाइनल में बेंगलुरु एफसी ने मोहन बागान को 2-0 से हराकर यह ख़िताब जीता है| मोहान बागान 20वीं बार फेडरेशन कप के फाइनल में पहुंचा है|
13.  हाल ही में इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? -  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को 
  • इसरो को यह पुरस्कार मंगल मिशन तथा अंतरिक्ष के उपयोग को लेकर अन्तराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने में महत्पूर्ण योगदान के लिए दिया गया है|
14. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने दुनिया के दूसरे सबसे घनी आबादी वाले शहर का ख़िताब किस शहर को दिया ?- मुंबई 
  • 31,700 लोग प्रति वर्ग किमी के साथ दुनिया के दूसरे सबसे घनी आबादी वाले शहर का स्थान दिया गया है।
15. डॉ. एमएस स्वामीनाथन कौन है?- पौधों के जेनेटिक वैज्ञानिक
  • 1966 में मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले के संकर बीज विकसित किए थे| 
16. विश्व सांस्कृतिक दिवस कब मनाया जाता है?-  21 मई को 
  •  यह दिवस शांति और आपसी मेल-जोल का संदेश देता है|
17. अभिरुप भट्टाचार्य  की नई किताब का नाम क्या हैं?- "Winning like Virat: Think & Succeed like Kohli"
  • बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में विराट कोहली को पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

Post a Comment

0 Comments