OPPO होगी टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर, BCCI के साथ किया 5 साल का एग्रीमेंट
मोबाइल कंपनी ओप्पो अगले 5 साल के लिए भारतीय क्रिकेट
टीम के लिए स्पॉन्सर बन गया है। कंपनी आगामी 1 अप्रैल से बीसीसीआई की सभी
तरह की क्रिकेट टीमों की मुख्य प्रायोजक रहेगी।बीसीसीई ने यह घोषणा करते हुए बताया कि दोनों के बीच यह एग्रीमेंट 1 अप्रैल 2017 से इफेक्ट में आएगा और यह 2022 में खत्म होगा। टीम इंडिया की जर्सी की मौजूदा स्पॉन्सर स्टार इंडिया ने अप्रैल 2017 में होने वाले नए स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रेक्ट में बिडिंग नहीं करने का फैसला लिया था। इसके बाद Oppo के हिस्से में यह स्पॉन्सरशिप आई थी
- इन टीमों में पुरुष टीम, महिला टीम, ए टीम और अंडर 19 टीम शामिल हैं। टीम ने कंपनी के साथ जो करार किया है, उसके अनुसार भारत में होने वाले प्रत्येक द्विपक्षीय मैच के लिए 41 करोड़ लोग और एशियन क्रिकेट काउंसिल व आईसीसी के मैच के लिए 1.56 करोड़ रुपये का बेस प्राइस तय किया है।
- बीसीसीआई और स्टार इंडिया के बीच करार इस साल मार्च के अंत में समाप्त होगा। आशा की जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल जाएगा, जो कि हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित की जाएगी।
- स्टार इंडिया साल 2013 में टीम इंडिया से जुड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद स्टार इंडिया का बीबीसीआई के साथ स्पॉन्सरशिप का करार खत्म हो जाएगा। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सरशिप के लिए नई निविदाएं आमंत्रित की थी। इसके अनुसार जो कंपनी स्पॉन्सरशिप हासिल करेगी उसका लोगो भारत की पुरुष, महिला और जूनियर क्रिकेट टीम की जर्सी में दिखाई देगा।
0 Comments