Daily Current Affairs/March 7, 2017 करेण्ट अफेयर्स
Daily Current Affairs/March 7, 2017 करेण्ट अफेयर्स
1. भारतीय नौसेना के सुप्रसिद्ध विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को लगभग 30 साल लम्बी शानदार सेवा के बाद 6 मार्च 2017 को सेवा से बाहर कर दिया गया। देश के इस दूसरे विमानवाहक पोत को ब्रिटिश रॉयल नौसेना से लिया गया था।
* इस पोत का प्रारंभिक नाम क्या था? – एचएमएस हर्म्स (HMS Hermes)
* वर्ष 2013 में रूस से आईएनएस विक्रमादित्य(वास्तविक नाम एडमिरल गोर्शकोव) खरीदे जाने तक यह नौसेना का सर्वप्रमुख विमानवाहक पोत था। 23 जुलाई 2016 को यह अंतिम बार अपनी स्वयं की इंजन शक्ति से चल कर मुम्बई से कोच्चि (Kochi) रवाना कर दिया गया था जहाँ इसके समस्त यंत्रों को निकालकर इसकी सेवानिवृत्ति की तैयारी शुरू की गई थी।
2. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बचत खाताधारकों को अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस न रखे जाने की स्थिति में भारी जुर्माना लगाने की घोषणा 6 मार्च 2017 को की। इसके साथ ही बैंक ने न्यूनतम बैलेंस के लिए नए मानक भी घोषित कर दिए। इस घोषणा के अनुसार विभिन्न स्थानों के लिए तय नए न्यूनतम बैलेंस मानक क्या हैं?
* रु.- 5,000(6 मेट्रो शहरों की शाखाओं के लिए), रु.- 3,000 (अन्य शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के लिए), रु.- 2,000 (उप-शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के लिए) और रु.- 1,000 (ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं के लिए)
* यह नए वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2017) से न्यूनतम बैलेंस के नए मानकों को लागू किया जायेगा।
* ग्रामीण क्षेत्र की SBI शाखाओं के खाताधारकों को रु. 1,000 का न्यूनतम बैलेंस रखना होगा तथा ऐसा न होने की स्थिति में 20 से 50 रुपए तक जुर्माना वसूला जायेगा।
* उल्लेखनीय है कि अभी तक बिना चैक सुविधा वाले खातों के लिए रु. 500 और चैक सुविधा वाले खाताधारकों के लिए 1,000 रुपए न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम था।
3. एयर इण्डिया ने मार्च 2017 के दौरान यह दावा किया हैं कि वह दुनिया की ऐसी पहली एयरलाइन बनी जिसकी पूर्ण महिला क्रू सदस्यों द्वारा संचालित उड़ान सेवा ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाने में सफलता हासिल की है।
*इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए इस दल द्वारा अपनाया गया मार्ग क्या था? – नई दिल्ली से सैन-फ्रांसिस्को
*चालक दल में शामिल महिला पायलट थे – कैप्टन सुनीता नरूला, कैप्टन क्षमा बाजपेयी, कैप्टन इंदिरा सिंह और कैप्टन गुंजन अग्रवाल। वहीं क्रू-दल का नेतृत्व सुश्री सीमा बाबरवाल और सुश्री निश्रीन बंदुलवाला ने किया।
4. प्रमुख समाजवादी नेता व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रबि राय (Rabi Ray) का 6 मार्च 2017 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
*किस वर्ष लोकसभा अध्यक्ष बनाए गए थे जब देश में पहली बार त्रिशंकु संसद (Hung Loksabha)का दौर शुरू हुआ था? – 1989 में
5. देश के पहले आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI Based) बैंकिंग चैटबॉट का क्या नाम है जिसे लाँच करने की घोषणा एचडीएफसी बैंक ने 5 मार्च 2017 को की? – “ईवा”("Electronic Virtual Assistant"-Eva)
6. केन्द्र सरकार द्वारा फरवरी 2017 के दौरान जारी विज्ञप्ति के अनुसार देश-भर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में प्रदान की जा रही मध्यान्ह भोजन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार नम्बर आवश्यक होगा।
* यह नियम कब से प्रभाव में लाया जायेगा? – देश भर के लगभग दस करोड़ प्राथमिक विद्यार्थियों को विद्यालयों में संचालित की जा रही मध्यान्ह भोजन सुविधा का लाभ उठाने के लिए 1 जुलाई 2017 से 12-अंक वाली आधार संख्या की जानकारी देनी होगी जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। लेकिन यह नियम फिलहाल असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के लिए लागू नहीं होगा।
* केन्द्र व राज्य सरकार इस योजना पर खर्च होने वाले धन को 60:40 के अनुपात जबकि उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों तथा तीन पर्वतीय राज्यों – हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड व जम्मू-कश्मीर में यह अनुपात 90:10 है।
0 Comments