Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Daily Current Affairs // March 8-9, 2017 करेण्ट अफेयर्स

Daily Current Affairs // March 8-9, 2017 करेण्ट अफेयर्स

Daily Current Affairs // March 8-9, 2017 करेण्ट अफेयर्स

1. 7 मार्च 2017 को किस कम्पनी को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक घोषित किया गया? 
  • चीनी मोबाइल निर्माण एवं विपणन कम्पनी ऑपो (Oppo) की भारतीय इकाई ऑपो मोबाइल्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक (Sponsor) घोषित किया गया।
  • वर्ष 2013 से स्टार इण्डिया (Star India) भारतीय टीम की प्रायोजक थी।
2. अभी हाल ही में किस बैंक भारत का पहला बायोमेट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली 'आधार पे 'की शुरुआत की हैं ?

  • आईडीएफसी बैंक ने नई दिल्ली में भारत का पहला बायोमेट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली 'आधार पे' लॉन्च किया है|
  • आधार पे ऐप आईडीएफसी बैंक द्वारा आईआईटी मंत्रालय, नीति आयोग, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है|
3. हाल ही में संयुक्त सूर्य किरण युध्भ्यास किन देशों के मध्य शुरू किया गया है?
  •  संयुक्त युध्भ्यास सूर्यकिरण-2017(11वां संस्करण) भारत और नेपाल  के मध्य पित्तोरगढ़, उत्तराखण्ड में शुरू किया गया है|
4. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कार (IFFAA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता है?
  • बॉलीवुड़ अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, जिन्होंने फिल्म सरबजीत में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाया है,उन्हें ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कार (IFFAA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है|
5. भारत की पहली सीनियर प्रोजेक्ट अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
  • भारत की पहली सीनियर प्रोजेक्ट अधिकारी के रूप में डॉ. सोनिका को नियुक्त किया गया है| संयुक्त राष्ट्र संघ ने टीकाकरण के सशक्तिकरण के लिए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है| वर्तमान डॉ. सोनिका मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत है| 
6. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) द्वारा बर्लिन में जारी वैश्विक भ्रष्टाचार बैरोमीटर के अनुसार, 16 एशिया प्रशांत देशों में सबसे भ्रष्ट राष्ट्र के रूप में भारत का कौन सा स्थान हैं ?
  • ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) द्वारा बर्लिन में जारी वैश्विक भ्रष्टाचार बैरोमीटर के अनुसार, 16 एशिया प्रशांत देशों में सबसे भ्रष्ट राष्ट्र के रूप में भारत सबसे ऊपर है| सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत में लगभग 69 प्रतिशत आबादी ने अपने काम को पूरा करवाने के लिए रिश्वत दी|
  • टॉप सूची 
  1. भारत (69%)
  2. वियतनाम (65%)
  3. थाईलैंड (41%),
  4. कंबोडिया, पाकिस्तान और म्यांमार (संयुक्त रूप से 40%)
  5. चीन (26%)
  •  नोट :- जापान (0.2%) में भ्रष्टाचार सबसे कम है|
7. प्रमुख भारतीय वाहन कम्पनी टाटा मोटर्स ने 7 मार्च 2017 को अपनी पहली स्पोर्ट्स कार को 87वें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में लाँच किया। इस कार का नाम क्या है?
  • “रेसमो” (“Racemo”) नामक दो सीटों वाली स्पोर्ट्स कुपे कार (sports coupe car) को टाटा मोटर्स ने 7 मार्च 2017 को 87वें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में लाँच किया। 
  •  इस कम्पनी को हाल ही में टाटा मोटर्स द्वारा शुरू किया गया  “टेमो” (“Tamo”) नामक नए कम्पनी ब्राण्ड के तहत जारी किया है। “टेमो” को कम्पनी ने नई वाहन प्रौद्यौगिकियों को विकसित करने के लिए एक इन्क्यूबेशन सेण्टर (incubating centre) के रूप में विकसित किया गया है।  
  • टाटा मोटर्स का दावा है कि “रेसमो” देश की पहली “फिज़िटल” (‘phygital’) कार है जिसमें फिजिकल (भौतिक) तथा डिज़िटल दोनों दुनिया के गुणों का समावेश किया गया है।
8. आईआईएससी(IISc) शीर्ष 10 की सूची में किस भारतीय विश्वविद्यालय को स्थान दिया गया है?
  • आईआईएससी शीर्ष 10 की सूची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर को विश्व की सर्वश्रेष्ठ लघु विश्वविद्यालयों की सूची में आठवां स्थान दिया गया है। लघु विश्वविद्यालय वो होते हैं जिनमें 5000 से कम छात्र होते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी, और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, जो 2016 के संस्करण में क्रमश: 14वें और 18वें स्थान पर थे, इस बार शीर्ष 20 में अपने स्थान को बरकरार नहीं रख पाए है| 

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

प्रवेश गलैरी>>>>>

March 7, 2017 करेण्ट अफेयर्स

https://dcaadda2020.blogspot.in/2017/03/daily-current-affairsmarch-7-2017.html 

***************************************************

Visit on more content>>>>>>>>

HTTPS://DCAADDA2020.BLOGSPOT.IN  

Join us At Facebook page>>>>>>>>

HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/DCAADDA2020

Post a Comment

0 Comments