Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शब्द संसार : संसदीय समिति ने की सिफारिश, अब अप्रैल नहीं, जनवरी से शुरू हो वित्त वर्ष

1 अप्रैल से नहीं, 1 जनवरी से शुरू हो सकता वित्त वर्ष, संसदीय समिति ने की सिफारिश


मोदी सरकार दशकों पुरानी परंपरा को बदलकर देश को आगे ले जाने के काम में जुटी है। रेल बजट को आम बजट में मिलाना, बजट पेश करने की तारीख एक महीना पहले करना, पुराने बेकार हो चुके कानूनों को समाप्‍त करना जैसे कुछ बड़े कदम सरकार ने उठाए हैं। इसी क्रम में अब सरकार वित्‍त वर्ष का समय बदलने पर विचार कर रही है। इसके लिए संसद की एक समिति ने देश में वित्त वर्ष का समय बदलकर जनवरी-दिसंबर करने का सुझाव दिया है।  समिति ने कहा है कि अप्रैल से मार्च के वित्त वर्ष की अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई दशकों पुरानी परपंरा समाप्त कर दी जानी चाहिए।
  1. संसद की एक समिति ने सरकार से सिफारिश की है कि वित्त वर्ष का समय 1 अप्रैल से 31 मार्च के बजाए 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक लागू किया जाए। समिति ने सरकार से कहा है कि अंग्रेजों के समय से शुरू की गई प्रथा को जल्द से जल्द बदला जाए।
  2. कांग्रेस सांसद एम. वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में संसदीय समिति ने सिफारिश की है वित्त वर्ष की मौजूदा व्यवस्था भारत में 1867 में लागू की गई थी| इसका मुख्य उद्देश्य भारत के वित्त वर्ष को ब्रिटेन सरकार के वित्त वर्ष के साथ मिलाना था|
  3. 1867 से पहले भारत में वित्त वर्ष एक मई से शुरू होता था और अगले साल 30 अप्रैल को समाप्त होता था|
  4. 30 साल पहले भी दिया गया सुझाव 1985 में राजीव गांधी की सरकार में एल के झा की अध्यक्षता में बनी समिति ने भी वित्त वर्ष को बदलने का सुझाव दिया था, लेकिन इसको खारिज कर दिया गया था। 
***********************************************

TOISA : पी वी सिंधु बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, साक्षी मलिक को साल की सर्वश्रेष्ठ रेसलर का पुरस्कार 

  1. प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स (टीओआईएसए) में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा गया। जूरी ने सिंधु को सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी के सम्मान के लिये भी चुना।
  2. किदांबी श्रीकांत को पीपल्स च्वाइस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी का सम्मान दिया गया।
  3. भारतीय हॉकी को नई उच्च्ंचाइयां देने वाले अजीत पाल सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  4. आर अश्विन को क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया तो वहीं इसी श्रेणी में पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीता।
  5. रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को साल की सर्वश्रेष्ठ रेसलर का पुरस्कार दिया गया।
 *************************************************

Visit on more content>>>>>>>>

HTTPS://DCAADDA2020.BLOGSPOT.IN  

Join us At Facebook page>>>>>>>>

HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/DCAADDA2020

Post a Comment

0 Comments