Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शब्द संसार : T20 में 72 गेंदों में 300 रन, दिल्ली के खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

शब्द संसार : T20 में  72 गेंदों में 300 रन, दिल्ली के खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने मंगलवार( 07/02/2017 ) को क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। मोहित टी-20 में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मोहित ने 72 गेंदों में 300 रन का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें मोहित ने 39 छक्के और 14 चौके लगाए।  21 साल के मोहित ने यह कारनामा दिल्ली के ललिता पार्क में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में किया। यह मैच मावी एकादश बनाम फ्रेंड्स एकादश के बीच खेला जा रहा था। मैच की शुरुआत से ही मोहित का धमाल देखने को मिल रहा था, लेकिन आखिरी दो ओवरो में उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर 50 रन बना दिए। उन्होंने अंतिम ओवर की अंतिम पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जमाए और अपना तिहरा शतक पूरा किया। मोहित की पारी की बदौलत मावी एकादश ने 20 ओवरो में 416 रनों का स्कोर बनाया। 

क्रिकेट लीग में क्रिस गेल ने बनाया था सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर-

क्रिकेट लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 175 रन बनाये थे।

* क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली किताब 'विजडन क्रिकेटर्स' के कवर पेज पर विराट नजर आएंगे।
दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक भारत के लिए तीनों फॉरमैट में सफल कप्तानी कर रहे विराट के लिए यह निश्चित ही बड़ी उपलब्धियों में है कि उन्हें इस साल के विजडन संस्करण के कवर पेज पर जगह मिली है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉरमैट में उन्होंने भारत को सीरीज में जीत दिलाई है।
============================================

At Read more.....

HTTPS://DCAADDA2020.BLOGSPOT.IN 


Like us At FB page......

Post a Comment

0 Comments