Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शब्द संसार : ISRO ने एक साथ लांच किया 104 सैटेलाइट, बना कभी ना टूटने वाला विश्व रिकॉर्ड

ISRO ने एक साथ लांच किया 104 सैटेलाइट, बना कभी ना टूटने वाला विश्व रिकॉर्ड


 7 देशों के 104 सैटेलाइट्स एक साथ

सबसे ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च करने का रिकॉर्ड फिलहाल रूस के नाम था। उसने 2014 में एक बार में 37 सैटेलाइट्स लॉन्च किए थे। इससे पहले साल 2013 में अमेरिका की नासा ने 29 सैटेलाइट एक साथ लांच कर रिकॉर्ड बनाया था।
PSLV का लगातार 38th कामयाब मिशन.....

  •  इन सैटेलाइटों में से तीन भारतीय, 96 यूएस और  1-1 सैटेलाइट इस्राइल, कजाखस्तान, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात से होंगी।
  • इन सैटेलाइट्स को बुधवार सुबह 9:28 बजे PSLV-C37 (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) से लॉन्च किया गया। ये पीएसएलवी का लगातार 38th कामयाब मिशन है।
  • यह लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के फर्स्ट लॉन्च पैड से हुई।
  •  इसरो चीफ एएस किरण कुमार ने कहा, "सभी सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में स्थापित कर दिया गया है। इसके लिए पूरी टीम को बधाई।"
--------------------------------------------------------
 At Read more.........


HTTPS://DCAADDA2020.BLOGSPOT.IN 

Like us At FB page......

HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/DCAADDA2020

Post a Comment

0 Comments